इन्दौर -दिनांक ३० नवम्बर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पूर्व जोन-१ श्री मनोज राय ने बताया कि कोबरा-२ टीम के सदस्य प्र.आर. राजकुमार भदौरिया, आर. श्याम पटेल, रमेश, कृष्णकुमार एवं रामलखन को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि महूॅ के कुछ लोग कम दामो पर मोटरसायकल बेचने की फिराक मे घूम रहे है जो संभवतः चोरी की हो सकती है। सूचना के आधार पर महू नाके पर सादा वर्दी में कर्मचारियों को लगाया गया तथा पीछा करते हुये राजकुमार मिल पुल के नीचे आरोपी (१) लखन यादव पिता कोमल यादव नि. धार नाका महू, (२) साहिल द्विवेदी पिता दिनेश द्विवेदी नि. श्रीराम नगर कालोनी महू (३) ईश्वर पिता बाबूलाल खाती तेलीखेडा महू इन्दौर को घेराबन्दी कर पकडा। आरोपियों से कडाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा किराये का मकान लेकर रहना तथा चोरी की वारदाते करना कबूल किया गया। आरोपियों द्वारा किराये के मकान से ०२ मोटर साईकिलें जब्त कराई गई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा एम.जी.रोड क्षेत्र, महू कोतवाली, किशनगंज क्षेत्र से मोटर साईकिलें एवं साईकिलें चुराना स्वीकार्य किया गया है। वाहनों के प्रकरण थाना किशनगंज पर अप.क्र. ६२३ धारा ३७९ भादवि, थाना महू का अप.क्र. ८८२ धारा ३७९ भादवि एवं थाना एम.जी. रोड का अप.क्र. ५०२ धारा ३७९ भादवि का पंजीबद्ध है। आरोपी पूर्व में भी अवैध शराब एवं संदिग्ध गतिविधियो में लिप्त रहे है पूछताछ जारी है, अभी इनसे और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है ।
No comments:
Post a Comment