इन्दौर -दिनांक ०२ नवम्बर २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०१ नवम्बर २०११ को १६.३० बजे फरियादीया कुसुम पति भरत यादव (३५) निवासी गोया सिमरोल की रिपोर्ट पर इदरिष नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता अजब सिंह (२८) के विरूद्व अपराध धारा ४५४,३८० भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादीया कुसुम अपने घर का ताला लगाकर बाहर गयी थी कि तभी करीब १६.०० बजे मौका पाकर आरोपी नरेन्द्र ने फरियादीया के घर का ताला तोड़कर ०१ मंगलसूत्र एवं नगदी १४५० रूपये ले जाने लगा। आसपास के लोगो द्वारा देख लेने पर आरोपी को रंगे हाथो पकडा गया ।
पुलिस सिमरोल द्वारा आरोपी नरेन्द्र पिता अजबसिंह (२८) निवासी इदरिष नगर मूसाखेड़ी इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उपरोक्त मश्रुका कुल ४२५० रूपये का बरामद कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार पुलिस थाना चंदननगर द्वारा दिनांक ०२ नवम्बर २०११ को ००.४५ बजे फरियादी असलम पिता मुस्तफा खान (४७) निवासी १०६ बी/१ लोहा गेट चंदननगर इंदौर की रिपोर्ट पर राजेष पिता शंकरलाल तथा राहुल पिता भारतसिंह के विरूद्व अपराध धारा ३७९,५११ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार अपना रोड़ लाईन ट्रांसपोर्ट स्कीम नं. ७१ इंदौर पर फरियादी का ट्रक खड़ा था कि तभी करीब ००.२० बजे मौका पाकर उपरोक्त आरोपियान ने फरियादी के ट्रक की बैटरी चुराकर ले जाने का प्रयास किया। फरियादी द्वारा देख लेने पर आरोपी को रंगे हाथो पकडा गया ।
पुलिस चंदननगर द्वारा आरोपी राजेष पिता शंकरलाल निवासी लोकनायक नगर इंदौर तथा राहुल पिता भारतसिंह (१८) निवासी चांदमारी ईट का भट्टा इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस सिमरोल द्वारा आरोपी नरेन्द्र पिता अजबसिंह (२८) निवासी इदरिष नगर मूसाखेड़ी इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उपरोक्त मश्रुका कुल ४२५० रूपये का बरामद कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार पुलिस थाना चंदननगर द्वारा दिनांक ०२ नवम्बर २०११ को ००.४५ बजे फरियादी असलम पिता मुस्तफा खान (४७) निवासी १०६ बी/१ लोहा गेट चंदननगर इंदौर की रिपोर्ट पर राजेष पिता शंकरलाल तथा राहुल पिता भारतसिंह के विरूद्व अपराध धारा ३७९,५११ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार अपना रोड़ लाईन ट्रांसपोर्ट स्कीम नं. ७१ इंदौर पर फरियादी का ट्रक खड़ा था कि तभी करीब ००.२० बजे मौका पाकर उपरोक्त आरोपियान ने फरियादी के ट्रक की बैटरी चुराकर ले जाने का प्रयास किया। फरियादी द्वारा देख लेने पर आरोपी को रंगे हाथो पकडा गया ।
पुलिस चंदननगर द्वारा आरोपी राजेष पिता शंकरलाल निवासी लोकनायक नगर इंदौर तथा राहुल पिता भारतसिंह (१८) निवासी चांदमारी ईट का भट्टा इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment