Sunday, October 30, 2011

महिला से बैग छिनकर भागने वाले लूट के दोनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० अक्टूबर २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि कल दिनांक २९ अक्टूबर २०११ को फरियादीया शबाना खान पिता मोहम्मद इकबाल खान (२६) निवासी ३४२ जवाहर मार्ग इदांैर की रात्री २०.२५ बजे पटेल ब्रिज से जा रही थी कि तभी बजाज पल्सर मोटरसायकल पर आये दो बदमाषों ने फरियादीया से बैग छिनने का प्रयास किया। फरियादीया द्वारा शोर मचाने पर दोनो बदमाष वहॉ से भाग गये, फरियादीया शबाना ने बदमाषो की मोटरसायकल का नंबर देख लिया था तथा हुलिया पहचान लिया था। फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर अपराध धारा ३९३ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
        नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली राजेष रघुवंषी के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली अतिक अहमद खान व उनकी टीम के उपनिरीक्षक शेख इब्राहिम खान द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मोटरसायकल नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाष की गई तथा त्वरित कार्यवाही करते हुये उपरोक्त लूट के दोनो बदमाषो को पकड़ा गया तथा इनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोटरसायकल बजाज पल्सर नं. एमपी-०९/एमबी/६६४४ बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।
        पुलिस द्वारा पकड़े गये उपरोक्त दोनो आरोपियों का नाम पूछते इन्होने अपना नाम १. मोहम्मद असांर पिता अब्दुल सईद (२१) निवासी ७२/८ चंपाबाग इंदौर तथा २. इरफान पिता कमरूद्दीन (२०) निवासी ५३/३ चंपाबाग इंदौर का बताया, जिन्हे सदर अपराध में गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से उन्हे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

No comments:

Post a Comment