Sunday, October 30, 2011

मध्यप्रदेष पुलिस खेलों का स्वर्ण जयंती आयोजन ०१ नवम्बर से इंदौर में

इन्दौर -दिनांक ३० अक्टूबर २०११- पुलिस महानिरीक्षक विसबल पष्चिम क्षैत्र श्री डी.एस.सेंगर ने बताया कि मध्यप्रदेष पुलिस राज्य स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष इंदौर में होगा। स्वर्ण जयंती आयोजन के रूप में समपन्न होने जा रही ५०वीं स्पर्धा दिनांक ०१ नवम्बर से ०४ नवम्बर २०११ तक इंदौर स्थित विभिन्न खेल मैदानों पर संचालित की जायेगी। स्पर्धा की मेजबानी विषेष सषस्त्र बल पष्चिम क्षैत्र द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर ०१ नवम्बर को सायंकाल ०३.०० बजे राजवाड़ा स्थित माता अहिल्या देवी प्रतिमा के समक्ष सर्वप्रथम खेल मषाल प्रज्वलित कर पुलिस धावकों की टोली को इंदौर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री जगत सिंह रवाना करेगें। यह मषाल कृष्णपुरा पुलिया जेल रोड़, पोलोग्राउन्ड चौराहा होते हुए महेषगार्ड स्थित कार्यक्रम स्थल आरएपीटीसी मैदान पहुचेगी जहॉ स्पर्धा का औपचारिक रंगारंग श    ुभारंभ सायंकाल ०४.०० बजे श्री के.सी.वर्मा अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक करेगें।
    राज्य स्पर्धा में छः जोनल टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनमें जिला पुलिस बल जोन जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल तथा इंदौर की चार टीमों सहित विषेष सषस्त्र बल की दो टीमें हैं। हॉकी, हेण्डबॉल, कबड्डी और व्हालीबॉल की प्रतियोगिताएं पोलोग्राउन्ड स्थित प्रथम वाहिनी मैदान में आयोजित की जायेगी जबकि कुष्ती, जूडो मल्हार आश्रम में, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, नेहरू स्टेडियम में, तैराकी की प्रतियोगिताएं महूॅ नाका तरूण पुष्कर में, जम्प एण्ड थ्रो प्रतियोगिताएं १५वीं वाहिनी के महेषगार्ड मैदान में और विभिन्न प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताएं एरोड्रम रोड़ स्थित आरएपीटीसी मैदान में आयोजित की जा रही है। इस स्पर्धा में जम्प एण्ड थ्रो तथा दौड़ प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेष पुलिस की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी भी प्रतियोगी रहेगी। प्रत्येक मैदान पर खेलों का गरिमापूर्ण आयोजन करने हेतु चार अलग-अलग समितिया गठित की गई है जिनमें खेल मैदान प्रबंध समिति और संचालन समिति में मध्यप्रदेष पुलिस के अधिकारी एवं खेल के जानकार कर्मचारियों को मनोनित किया गया है वही सभी खेल मैदानों पर अपायरिंग की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये इंदौर की विभिन्न खेल संस्थाओं के पदाधिकारियों का सहयोग लिया जा रहा है।
        स्पर्धाओं के कुषल आयोजन एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु १५वीं वाहिनी विसबल परिसर में एक खेल कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक २४१९८८४ है। इन खेलों का समापन ०४ नवम्बर को सायंकाल १६.०० बजे आरएपीटीसी के महेष गार्ड मैदान पर समारोहपूर्वक किया जावेगा जिसमें मषाल परेड और आतिषबाजी के अलावा खिलाड़ियों का जोषिला निष्क्रमण विषेष आकर्षण होगें। मध्यप्रदेष पुलिस के महानिदेषक श्री एस.के.राउत समापन समारोह में मुख्य अतिथि रहेगें। राष्ट्रीय पुलिस खेल स्पर्धाओं में भाग लेने वाली मध्यप्रदेष पुलिस टीम के लिये दक्ष खिलाड़ियों का चयन भी इंदौर में इसी स्पर्धा के दौरान किया जावेगा। खेल प्रेमी नागरिकों से आग्रह है कि, इन स्पर्धाओं के दौरान अधिक से अधिक संख्या में खेल मैदानों पर आकर खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन अवष्य करें।

No comments:

Post a Comment