Thursday, July 28, 2011

०५ वैन, ०१ टाटा मैजिक बिना परमिट, स्कूली बच्चों को लाते-ले जाते पकड़ी गयी, ०४ बस वाहनों एवं ०३ आटोरिक्षा वाहनों को ओव्हर लोड संख्या में स्कूली बच्चों को लाते-ले जाते पकड़ा गया

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०११- उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा आज  नगर के विभिन्न षिक्षण संस्थान से सम्बध्द स्कूली बस,मिनीबस,आटोरिक्षा, में होने वाली ओव्हरलोड़िग एवं बिना परमिट स्कूली बच्चों को लाने एवं ले जाने में संलग्न वाहनों के विरूध्द सघन चेकिंग कार्यवाही की गयी। बिना परमिट के वेन नम्बर एमपी.०९ वी-९८४७,एम.पी.०९एस-६६३८,एमपी०९वी-७७०७,एम.पी.०९वी-८११५,एमपी-३८-९२२० तथा टाटा मैजिक वाहन एमपी१७टीए-०२७६ बिना परमिट के स्कूली बच्चो परिवहन करते सिक्का स्कूल के सामने से पकड़ी गयी । इसी षिक्षण संस्थान के सामने से एमपी०९एफए-२३७८,जिसमें ४३ बच्चे, एमपी०९एफए-२३७९ में ४२ बच्चे, तथा एमपी०९एफए-२०७५ में ४३ बच्चे बैठे पाये गये जो क्षमता से अधिक होने से उपरोक्त सभी वाहनों को जप्त कर उनके चालान न्यायालय पेष किये गये ।  कार्यवाही के दौरान डी.पी.एस. स्कूल की बस क्रमांक एमपी०९एफए-२९०४ को चेक करने पर इसमें ६८ बच्चे बैठे पाये गये । सेन्टपाल एवं सेन्ट रिफिल्स स्कूल पर अभियान के दौरान चेक करते हुए आटोरिक्षा वाहन क्रमाक एमपी०९ केबी-४८९०,एमपी०९टीए-०४५०,एमपी०९केसी-३३५८ में ओव्हरलोड़ बच्चे बैठे पाये जाने पर इन तीनों आटोरिक्षा वाहनों को भी जप्त कर यातायात थाने लाया गया जिनके चालान पेष न्यायालय किये गये ।

No comments:

Post a Comment