इन्दौर -दिनांक ०४ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अन्नपूर्णा थाना क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक ०३ जुलाई २०११ को प्रभुनगर अन्नपूर्णा मेनरोड़ पर फरियादीया रेणुका पिता शषांक (३१) निवासी ५६८ दत्तनगर इंदौर की पैदल जा रही थी तभी दो अज्ञात लड़के फरियादीया के हाथ में रखे पर्स को छिनकर भागे, फरियादीया रेणुका द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगो द्वारा आरोपियो का पिछा किया गया तथा पुलिस कंट्रोल रूम व थाना अन्नपूर्णा को सूचना दी गई तो थाने से बाज स्कवॉड का कॉल कर उक्त घटना के संबंध में बताया गया, बाज स्कवॉड में लगा आरक्षक सोहन वही पास में था उसके द्वारा भी आरोपियो का पीछा कर जनता की मदद से आरोपियो को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपियो का नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम १. महेष पिता रणछोड़ पवांर (२२) निवासी १६५ अमितेष नगर इंदौर तथा २. जितेन्द्र पिता लक्ष्मण चौहान निवासी दुर्गानगर एबीरोड़ इंदौर का बताया। फरियादीया रेणुका की रिपोर्ट पर थाना अन्नपूर्णा पर अपराध धारा ३९२ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। पकड़े गये उक्त आरोपियो को सदर अपराध में गिरफ्तार कर आरोपियो से फरियादीया का पर्स जिसमें ०१ मोबाईल फोन नोकिया कंपनी का, ०१ पैन कार्ड एवं नगदी ३५० रूपये सहित कुल ३६५० रूपये का मश्रुका जप्त किया गया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी लूट की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment