इन्दौर -दिनांक ०२ जुलाई २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव ने बताया कि अतिक्ति पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र जोन-२ महेषचंद जैन के मार्गदर्षन में, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डे के निर्देषन में थाना प्रभारी संयोगितागंज शेलेन्द्र श्रीवास्तव व उनकी टीम के उपनिरीक्षक आर.एस.तोमर, आरक्षक योगेन्द्र, शेरसिंह, कमल ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ०३ नकबजनो को गिरफ्तार कर इनसे चोरी किया गये सोने चांदी के जेवरात आदि बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस संयोगितागंज द्वारा तीनो नकबजनो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर इन्होने जुलाई २०१० में कृष्णपुरी कॉलोनी इंदौर थाना संयोगितागंज क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया। जिसका थाना आरोपियो के नाम पते निम्नानुसार है - १. गोलू उर्फ विजय पिता दिनेष (२४) निवासी भील कॉलोनी इंदौर २. विजय पिता नानूराम (१९) निवासी सदर, ३. राकेष पिता राज ठाकुर (२४) निवासी सदर। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनकी निषादेही पर चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात, ०५ मोबाईल फोन आदि करीबन ३५ हजार रूपये का मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से उन्हे जेल दाखिल किया गया है।
No comments:
Post a Comment