Friday, July 1, 2011

जी.एन.टी मार्केट क्षेत्र के कुख्यात बदमाश अनिल पिता अर्जूनसिंह ठाकुर को एन.एस.ए में निरूध कर भोपाल सेंट्रल जेल भेजा गया

इन्दौर -दिनांक ०१ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोज सिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेत्र गीतेष गर्ग के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा अनिरूद्व वाधिया व उनकी टीम द्वारा कुख्यात बदमाष अनिल पिता अर्जुनसिंह ठाकुर को एनएसए में निरूद्व कर केन्द्रीय कारागृह भोपाल भेजा गया है।
             जी.एन.टी मार्केट, थाना छत्रीपुरा क्षेत्र का कुख्यात गुंडा बदमाश अनिल पिता अर्जूनसिंह ठाकुर जिसके शहर के विभिन्न थानो पर २४ से अधिक अपरााधिक प्रकरण दर्ज है जिसमें प्रमुखता से व्यापारियो से अवैध वसूली, हत्या का प्रयास, रास्ता रोककर एवं घरों मे घुसकर मारपीट, गुंडागर्दी, सहित अवैध शराब के विक्रय के प्रकरण दर्र्ज है। अनिल ठाकुर ने तीन से अधिक प्रकरणों में फरियादी को छोटे मोटे विवाद पर अवैध पिस्टल  से सीधे गोली मार दी है इसकी फायर आर्म्स रखने एवं सीधे गोली मारने की ख्याती है इसके आतंक से जीएनटी मार्केट एवं शहर के कई थाना क्षेत्रों के व्यापारी एवं जन सामान्य काफी भयभीत है लोग इसके विरूध रिपोर्ट लिखाने एवं गवाही देने से भी डरते है पूर्व में भी इसके विरूध जिलाबदर एवं एन.एस.ए की कार्यवाही संपादित की गयी थी तद्परांत भी कुख्यात बदमाश के आचरण में कोई सुधार नही हुआ।
               दिनांक २७-६-११ को भी जीएनटी मार्केट देशी कलाली पर फरियादी विजय पिता मोहनलाल दर्जी को सीधे गोली मार कर आंतक मचाकर लोंकशांती व्यवस्था भंग कर दी थी जिस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है छत्रीपुरा, टी.आई. अनिरूध वाधिया ने मय फोर्स के मोके पर पहूचकर लोकशांती व्यवस्था बहाल कर इसके विरूध एन.एस.ए प्रकरण श्रीमान जिलादंडाधिकारी महोदय इंदौर के न्यायालय प्रस्तुत किया डीएम महोदय के आदेशानुसार राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा ३ (२). के अन्तर्गत आरोपी अनिल ठाकुर को विधिवत निरोध में लिया जाकर केन्द्रीय कारागृह भोपाल भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment