इन्दौर -दिनांक ०१ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा, इंदौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में अवैध रूप से हथियार लेकर एक बदमाष घूम रहा है। इस पर उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में निरीक्षक यू.एस.बोराना की टीम को लगाया गया। निरीक्षक यू.एस.बोराना व उनकी टीम जिसमें प्रआर. पन्नालाल, आरक्षक राजभान, ओंकारलाल शुक्ला, राजेष पाटिल, रामप्रकाष वाजपेयी ने एक संदिग्ध युवक को राजवाड़ा पर पकड़ा, जिसकी तलाषी लेते उसकी कमर में एक पिस्टल लोडेड जिसमें एक कारतूस मैगजीन में भरा अवैध रूप से पाया गया। युवक से नाम पता पूछते उसने अपना नाम पंकज पिता गजेन्द्र जाति नायक (२३) निवासी मालवीय नगर इंदौर का होना बताया । पिस्टल कहा से प्राप्त की इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। क्राईम ब्रांच ने युवक को अग्रिम कार्यवाही हेतु एमजीरोड़ पुलिस के सुपुर्द किया है।
No comments:
Post a Comment