Monday, July 25, 2011

चाकू अड़ाकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ जुलाई २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध शाखा, इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को रिंग रोड़ व  एमआर-१० बायपास रोड़ पर बढ़ती हुई लूट की घटनाओं की पतारसी हेतु निर्देश दिए गए। इसी तारतम्य में उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री जितेन्द्रंिसंह को रिंग रोड़ व एमआर-१० बायपास रोड़ पर सतत निगरानी रखने हेतु एक टीम गठीत कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। टीम के प्रभारी निरीक्षक उम्मेदसिंह बोराना ने आरक्षक रामप्रकाश वाजपेयी, राजभान, औंकारनाथ शुक्ला,राजेश पाटील, अमरसिंह व मनोज राठौड़ को रिंग रोड़, बायपास व  एमआर-१० रोड़ पर सतत निगरानी हेतु निर्देशित किया गया।
          टीम द्वारा सतत निगरानी रखते हुए एक मोटर सायकल पेशन नं. एम.पी.-०९/एमएच/४९३९ पर तीन संदिग्ध बदमाशों को घुमते हुए देखा गया। टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त मोटर सायकल पर सवार तीनों बदमशों को गाड़ी रोकने का बोला तो वे अपनी मोटर सायकल तेजगति से चलाते हुए भागने लगे तब टीम ने अपनी मोटर सायकलों से पीछा कर घेराबंदी कर उनको पकड़कर चेकिंग की तो गाड़ी चालक के पास से एक बड़ा चाकू (तड़तड़ी) मिली। तीनो बदमाशों को टीम द्वारा पकड़कर थाना खजराना लाया गया। नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम १. कादर पिता बूंदू कुरैशी (२२) निवासी ४२/२,प्रकाश का बगीचा थाना रावजीबाजार २, सज्जाद पिता शब्बीर हुसैन (१९) निवासी कल्लू खां का बगीचा ३. सल्लू उर्फ सलीम पिता निसार खां (१८) निवासी इलियास कॉलोनी खजराना बताया। अपराध शाखा की टीम द्वारा उक्त बदमाशों से अलग अलग पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि दिनांक २२ मई २०११ की रात्रि में एमआर-१० बायपास पर सीएनजी पेट्रोल पम्प के सामने वाली रोड़ पर मोबाइल पर बात कर रहे एक लड़के को चाकू अड़ाकर मोबाइल व पर्स जिसमें नगदी ५०० रूपयें तथा ४ एटीएम कार्ड रखे थे छीन लिये थे। टीम द्वारा बदमाशों द्वारा लूटा गया मोबाइल घटना में प्रयुक्त पेशन मोटर सायकल तथा चाकू जप्त किया गया।
        पूछताछ में बदमाशों द्वारा बताया गया कि घूमने फिरने व नशा करने के लिए रात में रिंग रोड़,बायपास व एमआर-१० पर अकेले आने जाने वाले लोगों को रोककर चाकू दिखाकर डरा धमका कर नगद रूपयें छिन लिया करते थें। आरोपियों द्वारा छिना झपटी की कई वारतादों को अंजाम दिया गया है। थाना खजराना व अपराध शाखा टीम द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment