इन्दौर- दिनांक २४ जून २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम जोन-१ मनोज कुमार सिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी अन्नपूर्णा गौरीषंकर चढार व उनकी टीम के उपनिरीक्षक राजेन्द्र इंगले, प्रआर. भारतसिंह, राजेष तथा आरक्षक श्यामसुदंर द्वारा पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षैत्रान्तर्गत सूर्यदेव नगर के पास सूनी मल्टी इंदौर से रात्री गस्त के दौरान कल दिनांक २३ जून २०१० को २०.२० बजे चोरी की योजना बनाते हुए ०४ बदमाषो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा उक्त बदमाषो के नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम १. संतोष पिता बाबू मानकर (२०) निवासी अहिरखेड़ी झुग्गीझोपड़ी इंदौर २. संदीप पिता भागीरथ मीणा (१९) निवासी ६२३ आकाष नगर इंदौर, ३. संदीप पिता रामकृपाल मोर्य (२३) निवासी जिला अस्पताल स्टॉफ क्वाटर इंदौर तथा ४. संजय पिता मनोहरसिंह सोलंकी (१९) निवासी वृदांवन कॉलोनी इंदौर का बताया । पुलिस द्वारा उपरोक्त चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ०१ लोहे की टॉमी, ०१ आरी, ०१ सब्बल तथा पेचिंस बरामद की है। पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपी संतोष मानकर तथा संदीप मौर्य द्वारा पूर्व में भी नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया जो कि अन्नपूर्णा क्षेत्र में की गई थी जिसपर से थाना अन्नपूर्णा में अपराध धारा ४५७,३८० भादवि का दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। आरोपियो की निषादेही पर इस नकबजनी का मश्रुका ५००० रूपये नगदी बरामद की गई।
पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ४०१ भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है, इनसे अभी और भी चोरी, नकबजनी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment