Sunday, June 26, 2011

शातिर वाहन चोर फरारी बदमाष गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक 26 जून 2011- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर द्वारा अति० पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय को फरारी बदमाषों को पकड़ने हेतु निर्देश दिये गये। अति० पु०अ० अपराध शाखा इन्दौर तथा उप पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दौर जितेन्द्रसिंह द्वारा निरीक्षक यू.एस. बोराना की टीम के प्र.आर. पन्नालाल, आर. राजभान, ओंकारनाथ शुक्ला, रामप्रकाष बाजपेयी, राजेष पाटिल को फरारी बदमाषों को पकड़ने हेतु लगाया गया।
        मुखबीर की सूचना पर अपराध शाखा की टीम द्वारा राकेष पिता बच्चूलाल भेरवे जाति हरिजन (२४) नि० विदुर नगर झुग्गी झोपड़ी इन्दौर को घेराबंदी कर पकड़ा। टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं थाना अन्नपूर्णा से हत्या के प्रयास के मामले में एक साल से फरार चल रहा हूं। तस्दीक करने पर उक्त आरोपी थाना अन्नपूर्णा के अप०क्र० २५२/१० धारा ३०७, १४७,१४८,१४९,२९४,५०६ भादवि एवं २५,२७ आर्म्स एक्ट व अप०क्र० २५३/१० धारा २९४,३२६,३४ भादवि में घटना दिनांक से ही फरार चल रहा हैं। आरोपी के विरूद्ध थाना जूनी इन्दौर, रावजीबाजार, अन्नपूर्णा, सदरबाजार, राजेन्द्रनगर में वाहन चोरी के करीब २३ अपराध पंजीबद्ध हैं, जिसमें गिरफ्‌तारी व स्थायी वारंट लंबित हैं। आरोपी को थाना अन्नपूर्णा को सुपुर्द किया गया है जहां आरोपी से वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।  

No comments:

Post a Comment