इन्दौर - दिनांक १९ मई २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा दिनांक १७ मई २०११ को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हुकुमचंद मील की दीवार के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले देवनगर इंदौर निवासी मुकेष पिता रघुनाथ पासी (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५ हजार ७५० रूपये कीमत की ६३ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १८ मई २०११ को बेटमा थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले चाचड़ीपुरा निवासी नंदराम पिता सुखराम (३८), किषनपुरा निवासी दिनेष पिता रमेष (२२) तथा ग्राम रावत निवासी राजू पिता सरदार (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४०० रूपये कीमत की १५ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक १८ मई २०११ को २१.३० बजे ग्राम ओसरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले महेष पिता मंषीराम धाकड़ (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५६० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १८ मई २०११ को १८.३० बजे बेटमा रोड़ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले तकीपुरा निवासी राजकुमार पिता निलेष कोसिक (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५६० रूपये कीमत की ०४ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १८ मई २०११ को १२.१५ बजे २३/१ जोषी कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले पूनम पिता महेष (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक १८ मई २०११ को १७.०० बजे रामबाग इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली रतनबाई पति शंकर (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १८ मई २०११ को ०९.५० बजे चंद्रावतीगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले फतियाबाद उज्जैन निवासी राकेष पिता आनंदीलाल (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १८ मई २०११ को १५.०० बजे ग्राम पालाखेड़ी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले तेजराम पिता बालाराम (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १८ मई २०११ को बेटमा थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले चाचड़ीपुरा निवासी नंदराम पिता सुखराम (३८), किषनपुरा निवासी दिनेष पिता रमेष (२२) तथा ग्राम रावत निवासी राजू पिता सरदार (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४०० रूपये कीमत की १५ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक १८ मई २०११ को २१.३० बजे ग्राम ओसरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले महेष पिता मंषीराम धाकड़ (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५६० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १८ मई २०११ को १८.३० बजे बेटमा रोड़ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले तकीपुरा निवासी राजकुमार पिता निलेष कोसिक (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५६० रूपये कीमत की ०४ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १८ मई २०११ को १२.१५ बजे २३/१ जोषी कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले पूनम पिता महेष (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक १८ मई २०११ को १७.०० बजे रामबाग इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली रतनबाई पति शंकर (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १८ मई २०११ को ०९.५० बजे चंद्रावतीगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले फतियाबाद उज्जैन निवासी राकेष पिता आनंदीलाल (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १८ मई २०११ को १५.०० बजे ग्राम पालाखेड़ी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले तेजराम पिता बालाराम (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment