Sunday, April 10, 2011

अवैध शराब बेचते हुए दो महिलाओ सहित ११ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १० अप्रेल २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०९ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भवरकुऑ थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले भावना नगर इंदौर निवासी सुनील पिता धन्नालाल (३२), सोनिया गांधी नगर इंदौर निवासी ममता बाई पति कमल (२७) तथा ग्राम पालदा निवासी सुधीर पिता नंदकिषोर खटीक (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७९० रूपए कीमत की ६२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
                 पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक ०९ अप्रेल २०११ को बडगौंदा थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले केलोद निवासी संतोष पिता सीताराम (३५), गांगलाखेडी निवासी राजाराम पिता चुन्नीलाल (६५) तथा डोंगरगॉव निवासी जगदीष पिता मदनसिंह भील (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६०० रूपए कीमत की ६० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
                  पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०९ अप्रेल २०११ को १९.५० बजे भील कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले मयूर नगर मूसाखेडी निवासी सुनील पिता अषोक (२६) तथा केषव पिता राजकुमार (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपए कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
                   पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०९ अप्रेल २०११ को २१.०० बजे ग्राम बुरानाखेडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले देवकरण पिता बुरकीलाल (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपए कीमत की १० लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
                 पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०९ अप्रेल २०११ को २०.१५ बजे सुगंधा नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुरेष पिता प्रितम यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
               पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०९ अप्रेल २०११ को २१.३० बजे न्यू भीम नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली भागवंती बाई पति राजा चौहान (५४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment