Monday, March 7, 2011

अवैध शराब बेचते हुए ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ मार्च २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम भंवरगढ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम मांचल निवासी नरेष पिता प्रकाष बलाई (२२) तथा लाखन पिता षिवनारायण मालवीय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार ८५० रूपए कीमत की ३७० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को ११.१५ बजे सिमरोल रोड महूॅ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही महूॅ के रहने वाले रमेष पिता नाथू गवली (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६०० रूपए कीमत की ६० लीटर कच्ची जहरीली शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को २०.०० बजे ग्राम मांगलिया काकड से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले तेजराम पिता नानूराम भील (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपए कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को १७.३० बजे गफूर खॉ की बजरिया इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले १३८ तिलकपथ इंदौर निवासी जयेष पिता संजय (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को १९.०५ बजे ऋषिनगर मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले गणेषबाग कॉलोनी इंदौर निवासी राजू पिता गगन (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०११ को १९.३० बजे एबी रोड मांगलिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुखदेव पिता प्रेमसिंह ठक्कर (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपए कीमत की १६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment