Monday, March 7, 2011

महंगे एल.सी.डी. चुराकर भागने वाला चोर पकड़ाया

इन्दौर -दिनांक ०७ मार्च २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेश चन्द जैन ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति अपने दोस्त के साथ मिलकर एल.सी.डी. सस्ते दामों में बेचने की फिराक में घूम रहा है । इस सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सोमा मलिक ,आरक्षक सुरेश मिश्रा ,आरक्षक अरविन्द द्विवेदी को लगाया गया ,जिस पर टीम द्वारा ग्राहक बनकर आरोपी से संपर्क कर एल.सी.डी. टीवी खरीदने के दौरान आरोपी को पकडा उसने अपना नाम पवन पिता मुन्नालाल निवासी दुबे कालोनी इंदौर बताया । उसके पास से एक एल.सी.डी. टीवी सोनी कंपनी का जप्त किया एल.सी.डी. टीवी के बारे में पूछताछ करने पर पवन द्वारा बताया गया कि महारानी रोड़ स्थित गुरूकृपा इंटरप्राईजेस दुकान से उक्त सोनी कंपनी का एल.सी.डी. दुकान में जाकर पंसद कर निकलवाकर पेक करवा लिया और दुकानदार से कहा कि मेरे चाचा पैसे लेकर आ रहे है कहकर इंतजार करने लगा, बाद में पवन फुर्ती से एल.सी.डी. टीवी लेकर भाग गया । दुकानदार व आसपास के लोगों ने पीछा किया लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया । जिसका थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्व है । अब तक  की पूछताछ में एक एल.सी.डी. टीवी २६ इंची व एक अन्य दुकान गुरूकृपा महारानी रोड़ से एक डी.वी.डी. फिलिप्स कंपनी का इसी तरह से चुराना स्वीकार किया है । आरोपी से पूछताछ जारी है इससे अन्य कई घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है ।

No comments:

Post a Comment