Sunday, January 23, 2011

रिंगरोड़ पर हेलमेट/सीटबेल्ट का उपयोग ना करने वाले ४२८ वाहन चालकों पर २३,३०० रूपये अर्थदण्ड

इन्दौर - दिनांक २३ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह ने बताया  यातायात विभाग व्दारा मालवीय पैट्रोप पम्प चौराहे से राजीवगॉधी प्रतिमा चौराहे तक रिंगरोड़ पर अलग-अलग चौराहों पर सीटबेल्ट लगाकर न चलने वाले चार पहिया वाहन तथा दो पहिया वाहन चालक/सवारी व्दारा रिंगरोड़ पर वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करने वाले वाहन चालकों की सघन चेकिंग की गयी।  आज प्रातः १० बजे से मध्यान्ह बाद तक यातायात का बल व्दारा चलाये गये विषेष अभियान के अन्तर्गत कुल ४२८ वाहन चालकों व्दारा उपरोक्त प्रावधान का उल्लंघन करते पाये जाने पर २३,३०० रूपये अर्थदण्ड किया गया।
            यातायात विभाग व्दारा आज चलाये गये इस विषेष अभियान में ३६ चार पहिया वाहनों चालकों व्दारा रिंगरोड़ पर वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग न करते पाये जाने पर  तथा ३९२  दो पहिया वाहन चालकों व्दारा रिंगरोड़ पर वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करते पाये पर मो.व्ही.एक्ट के प्रावधात के अन्तर्गत अर्थदण्डित किये जाने की कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment