Sunday, January 23, 2011

क्राईम ब्रांच द्वारा मोबाईल चोर गिरफ्तार, दो मोबाईल फोन बरामद

इन्दौर - दिनांक २३ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर महेश चन्द जैन ने बताया कि नकबजनी व चोरी की वारदातो की पतारसी हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनिल पांडे पाण्डेय की टीम जिसमें आर. रामपाल, बषीर तथा राजभान को लगाया गया था, क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश संदीप पिता राजू बलाई निवासी बिचोली मर्दाना नई बस्ती इंदौर का नषे का आदि है तथा चोरी की वारदातो में लिप्त है । क्राईम ब्रांच की उक्त टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त उक्त सूचना के आधार पर बदमाष संदीप पिता राजू बलाई (२५) निवासी बिचोली मर्दाना नई बस्ती इन्दौर को पकडा जिससे पूछताछ करते थाना पलासिया क्षैत्र में ७७ नई बस्ती बिचोली मर्दाना से मोबाईल चोरी की घटना करना स्वीकार किया।
        उल्लेखनिय है कि पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक २२ जनवरी २०११ को १५.०० बजे फरियादी इंदरसिंग पिता लक्ष्मणसिंह (२५) निवासी ७७ नई बस्ती बिचोली मर्दाना इंदौर ने रिपोर्ट की थी कि कोई अज्ञात बदमाष उसके घर की खिडकी के पास रखे माईक्रोमेक्स व सेमसंग कंपनी के दो मोबाईल फोन चुराकर ले गया है। पुलिस पलासिया द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्व धारा ३८० भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। पुलिस द्वारा आरोपी संदीप पिता राजू बलाई को हिरासत में लेकर इसकी निषादेही पर फरियादी के घर से चुराये गये सेमसंग व माईक्रोमेक्स कंपनी के दो मोबाईल फोन कीमती ०७ हजार रूपये के बरामद किये गये है। आरोपी संदीप को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पलासिया के सुपुर्द किया गया आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा इससे अभी और भी चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

No comments:

Post a Comment