इन्दौर -दिनांक १२ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि म.प्र. शासन द्वारा युवा अभियान के अंतर्गत म.प्र. के गॉवो में ग्रामिण खेलकूद का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें प्रथम चरण में थाना स्तर के ग्रामो की टीमो के मध्य प्रतियोगिता कबड्डी, वॉलीबाल, टेनिस बॉल क्रिकेट, रस्साकसी एवं मिनी मैराथन दौड १० किमी., थाना हातोद क्षेत्र के ग्रामिणो के लिये दिनांक १२.०१.११ से प्रारंभ हो गई है जिसका उद्घाटन दिनांक १२.०१.११ के प्रातः ०९.०० बजे ग्राम काकरिया हातोद क्षेत्र में टेनिस बॉल क्रिकेट मैच के साथ थाना प्रभारी हातोद एम.ए.सैय्यद द्वारा किया गया। ग्राम रक्षा समिती थाना हातोद संयोजक संजय सोनी की बॉल पर टीआई एम.ए.सैय्यद ने बेटिंग कर मैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर काकरिया सरपंच दिलीपसिंह व रामलाल, राजू, शहजाद खान, उपसरपंच दिलीप चौहान, प्रआर जयराम, राकेष त्रिवेदी तथा हातोद के क्रिकेट खेलप्रेमी उपस्थित थे। कुल १३ क्रिकेट टीमो ने भाग लिया, नाकआउट पद्वति पर मैच हुये। अभी तक हुये मैच में काकरिया सेमीफाईनल में पहुॅच गई एवं खजूरिया, पितावली व जम्बूडी हप्सी की टीमो के मध्य हुये सेमीफाईनल मैच में जम्बूडी हप्सी जीतकर फाईनल में पहुॅच चुकी है।
दिनांक १३.०१.११ को ०९.०० बजे सेमीफाईनल फिर फाईनल मैच होना है तथा शेष प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबाल का आयोजन ग्राम पालिया रेल्वे स्टेषन ग्राउन्ड पर दिनांक १३.०१.११ के ०८.०० बजे से दोपहर ०२.०० बजे तक, मिनी मैराथन दौड हातोद जीन मैदान में दिनांक १४.०१.११ को प्रातः ०८.०० बजे व रस्साकसी दोपहर ०२.०० बजे आयोजित होकर दिनांक १४.०१.११ मकर संक्रांति के दिन दोपहर ०२.०० बजे पुरूस्कार वितरण किया जावेगा।
No comments:
Post a Comment