Thursday, January 27, 2011

शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का ५० हजार का मश्रुका बरामद

इन्दौर-दिनांक २७ जनवरी २०११-पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्रसिंह चौहान के मागदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम महेष भार्गव व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक एस.एस.द्विवेदी, आरक्षक जितेन्द्र तथा भागवत के द्वारा चैकिंग के दौरान कालानी नगर चौराहा इंदौर से मोटरसायकल हिरोहोन्डा पेषन क्रं. एमपी-०९/एलए/११३४ पर जाते हुये पाचू उर्फ उदय पिता गणपत राठौर जाति बंजारा (२२) निवासी मारूती पैलेस इंदौर को रोककर वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ की गई तो यह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये, जिसे पुलिस द्वारा थाने लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो पाचू उर्फ उदय ने मोटरसायकल चोरी की होना बताया।
        पुलिस द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने उक्त मोटरसायकल हिरोहोन्डा पेषन नं. एमपी-०९/एलए/११३४ के अलावा एक चैन स्नैचिंग व लैपटॉप चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। उक्त मोटरसायकल इसने मल्हारगंज क्षेत्र से, चैन पलासिया क्षेत्र से तथा लैपटॉप एरोड्रम क्षेत्र से चुराना स्वीकार किया। पुलिस एरोड्रम द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके कब्जे से उक्त मोटरसायकल, एक लैपटॉप व एक सोने की चैन कुल कीमती करीबन ५० हजार रूपये की धारा ४१(२) १०२ जा.फौ. तथा ३७९ भादवि में जप्त कर प्रकरण में पूछताछ करते हुये कार्यवाही की जा रही है। अभी इससे और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। 

No comments:

Post a Comment