इन्दौर - दिनांक २७ जनवरी २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा दिनांक २५ जनवरी २०११ को ०९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महू नीमच रोड गजानंद ढाबा के सामने से मार्षल नं. एमपी-०९/व्ही/४६७६ में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले इंडोरमा पीथमपुर निवासी संतकुमार पिता रामाधर देवडा (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६ हजार ४८० रूपये कीमत की १६ पेटी बीयर तथा ०८ पेटी व्हीस्की बरामद की गई।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २६ जनवरी २०११ को १३.०० बजे ग्राम सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शेखर पिता कैलाष वर्मा (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४५० रूपये कीमत की ७० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २६ जनवरी २०११ को ११.०० बजे सुखलिया तिराहा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले कुम्हेडी काकड के रहने वाले सोनू पिता कल्लनसिंह तथा जगदीष नगर इंदौर निवासी शंकरसिंह पिता भगवानसिंह ठाकुर (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०४० रूपये कीमत की ५१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक २६ जनवरी २०११ को १७.३० बजे पातालपानी रोड से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले महेष पिता ब्रजलाल वर्मा (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५६० रूपये कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २६ जनवरी २०११ को १५.३० बजे तेजपुर गडबडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले भीमनगर इंदौर निवासी अजय पिता गरीबदास वर्मा (२८) तथा माणिकबाग रोड इंदौर निवासी सूरज पिता विष्वनाथ तिवारी (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २६ जनवरी २०११ को १५.३० बजे मूसाखेडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले श्याम जाट, सुषीलाबाई तथा राजाराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०३० रूपये कीमत की ३२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २६ जनवरी २०११ को २०.३० बजे भमोरी कलाली के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पाटनीपुरा इंदौर के रहने वाले गोविन्द पिता चंदनसिंह (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment