Thursday, December 16, 2010

ग्राम कुडाना सांवेर में हुये अंधेकत्ल का पर्दाफाष, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १६ दिसम्बर २०१०-पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना सांवेर क्षेत्रांतर्गत दिनांक १९ नवम्बर २०१० की रात्री में केसरीमल पिता नगजीराम खाती पटेल (७०) निवासी ग्राम कुडाना सांवेर की किसी अज्ञात आरोपी द्वारा धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। सांवेर थाना प्रभारी यूपीएस चौहान व उनकी टीम द्वारा हत्या की सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुॅचकर मौका मुआयना किया गया तथा एफएसएल की टीम, पुलिस डॉग स्कवॉड व फिंगर प्रिंट की टीम द्वारा मौका मुआयना कराया गया। तत्समय देखते हत्या का कोई स्पष्ट कारण नजर नही आ रहा था क्योकि घटना स्थल से चोरी, लूट जैसे कोई साक्ष्य नही मिले, पुलिस द्वारा घटना स्थल से एक बैग, शॉल व कुछ वस्तुये बरामद की गई। पुलिस थाना सांवेर द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्व धारा ३०२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।                    
          अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देषन में, एसडीओपी सांवेर आर.एस.हटीला के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी सांवेर यूपीएस चौहान व उनकी टीम को विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई जिसमें संदेही नानसिंह पिता भारसिंह भीलाला निवासी चिरिया मुंडला थाना पिपलोद का नाम सामने आया, नानसिंह पूर्व में ग्राम कुडाना सांवेर में मजदूरी किया करता था। नानसिंह भीलाला को उसके निवास स्थान से हिरासत में लिया जाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी नानसिंह द्वारा उक्त हत्या करना स्वीकार किया।
        आरोपी नानसिंह पिता भारसिंह भीलाला निवासी चिरिया मुंडला थाना पिपलोद को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ करने पर उसने बताया कि केसरीमल की हत्या उनके परिवार के लोगो द्वारा कराई गई है इस संबंध में विवेचना के दौरान खुलासा हुआ था कि चूकिं मृतक केसरीमल पिता नगजीराम की कोई संतान नही थी तथा केसरीमल के पास ३ करोड से अधिक की संपत्ति थी जो कि उसकी मृत्यु के बाद अन्य भाईयो में वितरित होती इस आधार पर विवेचना की जा रही है। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
   

No comments:

Post a Comment