Thursday, December 16, 2010

शातिर लुटेरा व चोर पकडाया, एक लाख पचास हजार रूपये से अधिक के मोबाईल, लेपटॉप बरामद

इन्दौर - दिनांक १६ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर महेश चन्द जैन ने बताया कि लूट, नकबजनी व चोरी की बढती वारदातो की पतारसी हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिह के नेतृत्व में सउनि पाण्डेय की टीम जिसमें  आर. अरविन्द, विनोद शर्मा, व गणेश पाटील को लगाया गया । क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली की बदमाश संदीप पिता राधेष्याम निवासी साउथ गाडरराखेडी इंदौर नकबजनी व चोरी की वारदातो में लिप्त है । क्राईम ब्रांच की उक्त टीम द्वारा काफी मेहनत व मषक्कत से बदमाष संदीप पिता राधेश्याम (२१) निवासी साउथ गाडराखेडी इन्दौर को पकडा जिससे पुछताछ करते थाना भंवरकुआ, व संयोगितागंज क्षैत्र में हुई लेप्टाप व नकबजनी का खुलासा होने के साथ साथ पलासिया, छोटीग्वालटोली व संयोगितागंज क्षैत्र से चार मोबाईल छिनने की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस को सफलता मिली है। लेपटॉप व मोबाईल खरीदने वाले सुदीप बलराय निवासी सेन्ट रेफल स्कुल के पास जो कि बी.बी.ए. का स्टूडेण्ट है, को भी आरोपी बनाया गया है। 
        उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिह ने बताया कि पकडा गया आरोपी पूर्व में भी सदरबाजार, परदेशीपुरा, एवं तुकोगंज थाना क्षैत्रों में अपराध करने के कारण गिरफ्तार हो चुका है, आरोपी आदतन नकबजन व लूटेरा है। आरोपी संदीप ने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ज्यादातर घटनाऐं रोड पर पैदल चल रहे युवक एव युवतियों जो कि मोबाईल पर बात करते दिखते है, उनसे मोबाईल छिनने की वारदाते करता है। बरामद किये गये मोबाइलों की आइईएमआई नम्बर के आधार पर उनके मालिकों की पतारसी की जा रही है। आरोपी ने सपना-सगीता रोड स्थित सेन्ट्रल पाईट बिल्डिग में स्थित श्रीकृष्णा बॉयस होस्टल से एक लेप्टाप व दो मोबाईल तथा इन्द्रा कम्पलेक्स नोलखा से लेप्टाप, व मोबाईल तथा पलासिया क्षैत्र से ३ मोबाईल फोन चुराना स्वीकार किया। पुलिस टीम को आरोपी से कुल २ लेप्टाप व १० मोबाईल फोन कीमती करीबन १ लाख ५० हजार रूपये का मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा इसके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है। जिसके मिलने के बाद अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। जप्तषुदा मोबाईलो एवं लैपटॉप के मॉडल नंबर निम्न प्रकार है-
१. नोकिया ५२३३ आईएमईआई नंबर - ३५२००००४३८०३१३३
२. नोकिया २६९० आईएमईआई नंबर - ३५२०१००४८६२७९७१३
३. नोकिया २७०० आईएमईआई नंबर - ३५२०१९०४९९०२८५१४
४. नोकिया ६२३२ आईएमईआई नंबर - ३५४८२७०२०७७२३४७
५. नोकिया ३११० आईएमईआई नंबर - ३५२०३२०२६०५७०७१२
६. स्पाईस क्यूटी५२ आईएमईआई नंबर - ९१००६०८००४३३४६१
७. जी फाईव एन-७९ आईएमईआई नंबर - ३५७३१४०३२७९९१४४
८. जी नाईन ई-७१ आईएमईआई नंबर - ३५२५६४०४०८२४३१९
९. झेड-७७ आईएमईआई नंबर - ३५७७५७०२८६६२४८८
१०. मोटरोला सी-१६८ आईएमईआई नंबर - ३५२४८५०२३४५०५२८
११. एक लैपटॉप डेल कंपनी, काले रंग का मॉडल पी-१०एफ-००१-एन५०१० सर्विस नंबर- २५६३९५३३०६४
१२. सोनी बायो कंपनी, काले रंग का मॉडल पीसीजी७क्यू-६पी सर्विस नंबर-२-६८२-७४२-११

No comments:

Post a Comment