Tuesday, December 21, 2010

डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना किषनगंज क्षैत्रान्तर्गत आज दिनांक २१ दिसम्बर २०१० को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चार-पॉच बदमाषो द्वारा एबी रोड भाटखेडी फाटे के पास पुलिया तालाब के पास, किसी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाई जा रही है । मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी किषनगंज रघुप्रसाद के निर्देषन में सउनि के. एस. सोलिया, प्रआर. रमेष पाटिल, सियाराम, भैरूसिंह, आरक्षक रामेष्वर, रामहंस, केसरसिंह, राजेष, अमीन तथा मानपुर थाने के सउनि पाल, आरक्षक युवराज, अरषद तथा सदाषिव द्वारा उपरोक्त घटना स्थल से डकैती की योजना बनाते हुए मिले १. गुड्डू उर्फ इंदरसिंह पिता निर्भयसिंह कोरकू (३०) निवासी ग्राम सेंडल हाल मारूती पैलेस इंदौर, २. पप्पू उर्फ अर्जुनसिंह पिता निर्भयसिंह कोरकू (२३) निवासी सदर, जलाल सिंह पिता गुलजी कोरकू (२५) निवासी बागली हाल मारूती पैलेस इंदौर तथा धर्मेन्द्र पिता नानूराम जाट (१९) निवासी ग्राम सेंडल थाना सिमरोल को पकडा। इनका एक साथी अमरसिंह अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान इनके कब्जे से एक देषी पिस्टल, एक खूखरी, एक बंका तथा एक लोहे का पाईप बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त लोग मिलकर किसी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
        पुलिस किषनगंज द्वारा उपरोक्त पॉचो बदमाशो के विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि, २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा इनके फरार साथी अमरसिंह की तलाष की जा रही है।

No comments:

Post a Comment