Thursday, October 21, 2010

कर्तव्य की वेदी पर प्राण न्यौछावर करने वाले पुलिस कर्मचारीयों/अधिकारीयों की स्मृति में षहीद दिवस पर १५ वीं बटालियन में परेड का आयोजन

इन्दौर -दिनांक २१ अक्टूबर २०१०- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनांक २१ अक्टूम्बर २०१० को कर्तत्य की वेदी पर प्राण न्योछावर करने वाले पुलिस कर्मचारियो/अधिकारीयों की स्मृति में शहीद दिवस १५वी वाहिनी विसबल, इन्दौर मुख्यालय पर परेड का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री संजय राणा के मुख्य अतिथी में परेड कमांडर श्री के.के.नवीन, सहायक सेनानी तथा उप कमांडर श्री मनेन्दु गोयल, कंपनी कंमाडर द्वारा शहीद परेड संपन्न कराई । शहीदो को श्रंद्वाजली अर्पित की गई। श्री आर.सी.पवार, सेनानी १५ वी वाहिनी विषेष शस्त्र बल इंदौर द्वारा शहीद हुए पुलिस कर्मचारियो/अधिकारीयों की सूची का वाचन किया गया।
        इस वर्ष दिनांक ०१.०९.०९ से ३१.०८.१० तक की अवधि में संपूर्ण भारत में विभिन्न राज्यो के पुलिस फोर्स, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, आरपीएफ, एसएसबी, एनएसजी आदि पुलिस संगठनो से कुल ७९१ कर्मचारी/अधिकारी कर्तव्य की वेदी पर वीरगति को प्राप्त हुए। इसमें म.प्र. के कुल ८ अधिकारी/कर्मचारी जिसमें उप पुलिस अधिक्षक श्री एस.एस.चहल, उपनिरीक्षक श्री रायसेन सोनी, प्रआर. सज्जन मिश्रा, देवीप्रसाद, आर. सीताराम, श्रवेष कुमार, इंद्र बहादुर, सुरेषचंद तिवारी मातृभूमि की सेवा मे शहीद हुये।
        १५ वी वाहिनी विसबल इंदौर मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री यू.आर.नेताम, पुलिस महानिरीक्षक एपीटीसी इंदौर डॉ. श्री डी.एस.सेंगर, पुलिस महानिरीक्षक विसबल इंदौर श्री व्ही.एन.पचोरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक आरएपीटीसी इंदौर, श्री डी.श्रीनिवास राव, वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक इंदौर, श्री पवन श्रीवास्तव पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर रेंज इंदौर, श्री आर.पी.श्रीवास्तव उप महानिरीक्षक विसबल इंदौर, श्री एम.एस.कवर उप महानिरीक्षक अग्निषमन, एवं सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेषक श्री एस.के.दास, सेनि उप पुलिस अधीक्षक कु. राधिका मतकर आदि सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा श्रंद्वाजली दी गई। इस अवसर पर जन प्रतिनिधी माननीय श्री अष्विन जोषी विधायक भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment