Wednesday, October 20, 2010

सैफी नगर में हुई हत्या के दोनो अज्ञात आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अक्टूबर २०१०-पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना जूनी क्षेत्रांतर्गत सैफी नगर इंदौर में दिनांक १८.१०.१० के करीब १६.०० बजे कागदीपुरा इंदौर निवासी अमजद पिता अब्दुल सत्तार की हुई हत्या के संबंध में चौकीदार भगवानसिंह निवासी सागर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्व धारा ३०२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया जाकर विवेचना की जा रही थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के मार्गदर्षन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के निर्देषन में थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनंद यादव व उनकी टीम को अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु दिषा निर्देष दिये गये।
टीम द्वारा प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १९ अक्टूबर २०१० को दधीची प्रतिमा के पास राऊ रोड राजेन्द्र नगर क्षेत्र से राहुल पिता मुकेष राठौर (२२) निवासी जबरन कॉलोनी इंदौर तथा पिंटू उर्फ मार्डन पिता दिलीप कुमावत (१९) निवासी न्यू द्वारकापुरी कॉलोनी इंदौर को हिरासत में लेकर उक्त हत्याकांड के संबंध में पूछताछ की गई तो इन्होने अमजद पिता अब्दुल सत्तार की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस जूनी इंदौर द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी राहुल राठौर तथा पिंटू उर्फ मार्डन के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून आलूदा कपडे तथा यामहा मोटरसायकल बरामद कर लिये गये ।
        उल्लेखनिय है कि आरोपी राहुल के भाई लखन के साथ मृतक अमजद व इसके साथियो ने पूर्व में चाकू से मारपीट कर घायल कर दिया था। इसी बात का बदला लेने के लिये दिनांक १८ अक्टूबर २०१० को उपरोक्त दोनो आरोपी राहुल पिता मुकेष राठौर (२२) निवासी जबरन कॉलोनी इंदौर तथा पिंटू उर्फ मार्डन पिता दिलीप कुमावत (१९) निवासी न्यू द्वारकापुरी कॉलोनी इंदौर ने मृतक अमजद पिता अब्दुल सत्तार निवासी कागदीपुरा की चाकूओ से वार कर हत्या कर दी । पुलिस जूनी इंदौर द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment