Thursday, September 2, 2010

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त २१ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०२ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०१ सितम्बर २०१० को २२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूटी कोठी के सामने सब्जी मंडी से जुऑ खेलते सोनू, अमर, नितीन, मोहम्मद जाकिर, गौरीशंकर, गुड्डू, राजेश को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४ हजार ३१५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०१ सितम्बर २०१० को १६.०० बजे अमानत कॉलोनी के मैदान से जुऑ खेलते विष्णु, जितेन्द्र, मोहन, रमेश, माखन, बद्री को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४ हजार ९५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक ०१ सितम्बर २०१० को २१.०५ बजे उषा फाटक जेलरोड से जुऑ खेलते समीर, जाकिर, राजेश, अंकित, संदीप, कैलाश, गुरू उर्फ आनंद को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        इसी प्रकार पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०१ सितम्बर २०१०  को २०.०५ बजे गणेश नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त यही के रहने वाले मोतीराम पिता गंगाराम तेली (५०) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये नगद व सट्टा उपकरण बरामद किये गये ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment