Friday, August 6, 2010

पत्नि की हत्या करने वाला पति पुलिस हिरासत में

इन्दौर -दिनांक ०६ अगस्त २०१०- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा आज दिनांक ०६ अगस्त २०१० के प्रातः ०९.०० बजे फरियादी रघुनाथ पिता हीरालाल बेरवा निवासी पंचम की फेल इंदौर की रिपोर्ट पर राजेन्द्र पिता रामप्रसाद चौधरी जाति खाती (३०) निवासी ग्राम शिवखेडा तहसील सावेर हाल मुकाम काशीपुरी कॉलोनी इंदौर के विरूद्व धारा ३०२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी ने बताया कि ७२ काशीपुरी कॉलोनी इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता रामप्रसाद चौधरी (खाती) के साथ तीन वर्ष पूर्व मेरी लडकी रानी ने लव मैरिज कर शादी की थी। मेरी पुत्री रानी की पहले पति से एक भूमिका नाम की लडकी है जिसका पहले पति से विवाद के चलते अलग हो गये थे। जिसने करीब तीन वर्ष पूर्व पुत्री भूमिका को साथ लेकर आरोपी राजेन्द्र पिता रामप्रसाद चौधरी निवासी काशीपुरी कॉलोनी इंदौर से लव मैरिज कर वर्तमान में ७२ काशीपुरी कॉलोनी इंदौर मे तीनो साथ में निवास कर रहे थे, इसके पश्चात मेरी पुत्री रानी को राजेन्द्र से एक लडका भी हुआ है। फरियादी द्वारा यह भी बताया गया कि रानी एवं राजेन्द्र एक दूसरे पर चरित्र को लेकर शंका करते रहते थे। इसी कारण इन दोनो के बीच आये दिन विवाद होते रहते थे। इसी चरित्र शंका के विवाद के चलते आरोपी राजेन्द्र पिता रामप्रसाद चौधरी ने आज दिनांक ०६.०८.१० के रात्री ०२.०० बजे मेरी पुत्री रानी की गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस हीरानगर द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये मृतिका रानी का पोस्टमार्टम हेतु एम. व्हाय. एच अस्पताल भिजवाया गया एवं मृतिका के पति राजेन्द्र पिता रामप्रसाद चौधरी (३०) निवासी ग्राम शिवखेडा तहसील सावेर हाल मुकाम काशीपुरी कॉलोनी इंदौर को गिरफ्‌तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है। पुलिस हीरानगर द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी राजेन्द्र पिछले ४-५ साल से इंदौर में निवास कर नौकरी कर रहा था एवं कुऑरा था जिसने तीन वर्ष पूर्व मृतिका रानी से प्रेम विवाह किया था। मृतिका रानी के साथ उसके पूर्व पति की एक लडकी भूमिका भी इन्ही के साथ रहती थी एवं इनकी शादी के बाद राजेन्द्र से रानी को एक लडका भी है। ये चारो काशीपुरा मे साथ-साथ निवास करते थे।

No comments:

Post a Comment