Friday, August 6, 2010

मोबाईल चोर गिरफ्‌तार, १ लाख ५० हजार से अधिक के ३० मोबाईल फोन बरामद

इन्दौर -दिनांक ०६ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि अपराध शाखा के उप पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी को शहर में बढ रहे अपराधो पर नियंत्रण हेतु एवं अपराधियों को पकडने हेतु निर्देशित किया गया था इनके निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के उप निरीक्षक सोमा मलिक, आर. सुरेश, आर. अमरसिंह , आर. जितेन्द्र तथा आर. अरविंद द्विवेदी की एक टीम गठित कर चोरी एवं नकबजनी की घटनाओ के अपराधियों की पतारसी हेतु लगाया गया था, उक्त टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि द्वारकापुरी क्षेत्र झोपडपट्टी मे कुछ भील लोग नये-नये एवं महंगे मोबाईल फोन को कम किमत पर बेचने की फिराक में घूम रहे है। इस सूचना पर पुलिस की उक्त टीम द्वारा एक युवक को मोबाईल का सौदा करते हुये रंगे हाथ पकडा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अनिल उर्फ अन्नू पिता सुखलाल जाति भील (३०)  निवासी द्वारकापुरी कॉलोनी झोपडपट्टी इंदोर का रहना बताया तथा स्थायी पता ग्राम कसरावद जिला खरगोन का होना बताया । उक्त आरोपी से पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके अन्य साथी प्रेम पिता मांगीलाल द्वारकापुरी झोपडपट्टी मे रहता है। जिसका स्थायी पता ग्राम बुधरी थाना करही कस्बा जिला खरगोन का है उसके साथ मिलकर दिनांक १७.०७.२०१० को कालानी नगर मे रेलवानी मोबाईल शॉप १६२ कालानी नगर इंदौर से रात्री २ बजे लोहे की टॉमी से दुकान का ताला तोडकर मोबाईल चोरी किये थे। जिनमे विभिन्न कंपनियो के ७०-८० मोबाईल एवं चार्जर भी थे। जिन्हे बोरे में भरकर चुराकर ले गये थे और घर मे रख दिये थे। आरोपी अनिल थाना चंदननगर में पूर्व में भी सन्‌ २००९ में चोरी के अपराध में सजा काट चुका है एवं अभी ६ माह पूर्व ही जेल से छूटा है एवं आरोपी प्रेम के विरूद्व थाना राजेन्द्र नगर, छत्रीपुरा, चंदननगर में लगभग ६-७ चोरी के अपराध पंजीबद्व है। यही भी जेल से छुटा है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अनिल उर्फ अन्नू के कब्जे से नोकिया कंपनी के ६ मोबाईल, सेमसंग कंपनी के २ मोबाईल, मोटरोला कंपनी के २ मोबाईल , ओनिडा कंपनी का १ मोबाईल, क्लासिक कंपनी के ३ मोबाईल , स्पाईस कंपनी के २ मोबाईल, एलजी कंपनी का १, कार्बन कंपनी के ५, जिनेस्ट कंपनी के २, सिग्मा टेल कंपनी का १, रिलायंस इन्फोकॉम का १, एजीटेल का १, एलजी कंपनी के २, माईक्रोमेक्स कंपनी का १ मोबाईल फोन सहीत कुल ३० मोबाईल फोन विभिन्न कंपनियो कें १ लाख ५० हजार से अधिक के बरामद किये गये। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर थाना एरोड्रम अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किये गये ।

No comments:

Post a Comment