इन्दौर -दिनांक २१ अगस्त २०१०- पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक २० अगस्त २०१० के १५.३० बजे कनिष्ठ आपूर्ती अधिकारी खाद्य विभाग आर. एस. वर्मा की रिपोर्ट पर जतिन पिता उत्तमचंद्र कोठारी निवासी ४४५ गुमास्ता नगर इंदौर के विरूद्व धारा ३/७ आवश्यक वस्तु भंडारण अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्व किया गया ।
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी जतिन कोठारी द्वारा ३ बी कोठारी फ्रूट सरदार आईओसी कंपाउंड के पास इंदौर में दुकान पर अवैध रूप से ५६५ लीटर नीला केरोसिन संग्रह कर रखा था। जिसे पुलिस चंदननगर द्वारा बरामद कर लिया गया है। पुलिस चंदननगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment