Saturday, August 21, 2010

रेसीडेंसी कोठी के सामने हुई लूट झूठी निकली, दोनो भाईयो ने खुद ही रची थी कहानी

इन्दौर -दिनांक २१ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि दिनांक १४ जुलाई २०१० के सुबह ११.४५ बजे फरियादी साजीद खान पिता हाजी सईद खान (२७) निवासी ६१३ बी आजाद नगर द्वारा स्टैट बैंक जीपीओ शाखा से रूपये निकालकर कार से जाते समय रेसीडेंसी कोठी के सामने सोशल वर्कर के पीछे धार कोठी पर चार अज्ञात बदमाशो द्वारा फरियादी की कार रोककर कार मे रखा एक बैग जिसमें नगदी ०३ लाख ८० हजार रूपये थे लूटकर भागने की रिपोर्ट थाना संयोगितागंज पर की थी। जो तत्काल मौके पर इंचार्ज थाना प्रभारी एस. डी. शर्मा मय हमराह बल के घटना स्थल पहुॅचे जो घटना स्थल के आसपास लोगो से पूछताछ करते वहॉ पर किसी भी प्रकार की कोई लूट अथवा छिनाछपटी होने की घटना नही होना बताया और न ही कोई चिखने चिल्लाने की आवाज आना बताया । फरियादी के भाई सादिक खान ने अपने बयानो में बताया था कि घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत घटना स्थल पर पहुॅचा था। जबकि पुलिस द्वारा स्टैट बैंक जीपीओ शाखा में कुछ लोगो से पूछताछ करने पर उन्होने बताया था कि बैंक परिसर में रूपये निकालते समय सादिक भी उपस्थित था । इस प्रकार फरियादी के भाई सादिक के बयान व फरियादी साजिद द्वारा प्रस्तुत तथ्यों में विरोधाभास होने से पुलिस संयोगितागंज द्वारा घटना की जांच करते घटना स्थल एवं आसपास बारिकी से तस्दीक कर परिस्थितियों का अवलोकन करते फरियादी साजिद खान पिता हाजी सईद खान (२७) निवासी ६१३ बी आजाद नगर द्वारा की गई ३ लाख ८० हजार रूपये लूट होने की रिपोर्ट असत्य होना पायी गई है।
        फरियादी व उसके भाई सादिक खान से अलग-अलग की गई पूछताछ पर इन्होने लूट की झूठी रिपोर्ट लिखाना स्वीकार किया व उक्त रूपये गढ्ढा खोदकर छिपाना बताया। झूठी रिपोर्ट लिखाने के संबंध में दोनो से पूछताछ करने पर इन्होने कांट्रेक्टर से प्राप्त रूपये, लोगो को नही बाटने पडे इसलिये यह कहानी रचना बताया। पुलिस संयोगितागंज द्वारा दोनो आरोपियों साजीद खान पिता हाजी सईद खान (२७) निवासी ६१३ बी आजाद नगर तथा सादीक खान पिता हाजी सईद खान की निशादेही पर ३ लाख रूपये बरामद कर लिये गये है एवं बाकि रूपयो के बारे में इनसे पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment