Monday, August 9, 2010

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्‌तार चोरी की तीन मोटरसायकल बरामद

इन्दौर-दिनांक ०९ अगस्त २०१०-पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचंद्र जैन के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के मागदर्शन में थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिंह यादव व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक कैलाशचंद्र डांगी, प्रआर. अंतरसिंह, आर. विनोद, देवेन्द्र तथा प्रवीण के द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० को बेकरी गली पाटनीपुरा चौराहा इंदौर से मोटरसायकल हिरोहोन्डा सीबीझेड क्रं. एमपी-४१/बीबी/६०४२ पर घूमते हुये आशीष पिता पूनमसिंह चौहान (१९) निवासी १३५ रूस्तम का बगीचा इंदौर तथा इसके पीछे सीट पर बैठा रीतेश पिता सुरेश परचिया (२१) नि. १७० रूस्तम का बगीचा इंदौर को उक्त टीम द्वारा रोककर वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ की गई तो यह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये, जिन्हे पुलिस द्वारा थाने लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो इन्होने ने उक्त मोटरसायकल चोरी की होना बताया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उक्त मोटरसायकल हिरोहोन्डा सीबीझेड नं. एमपी-४१/बीबी/६०४२ के अलावा दो मोटरसायकल बजाज डिस्कवर नं. एमपी-०९/एमई/०९९८ तथा हिरोहोन्डा सीडी डॉन नं. एमपी-०९/एलए/७३०० को सीएचएल अस्पताल इंदौर के पास से चुराना कबूल किया। पुलिस एमआईजी द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से उपरोक्त तीनो मोटरसायकल चोरी की होने की शंका में धारा ४१(२) १०२ जा.फौ. तथा ३७९ भादवि में जप्त कर प्रकरण में पूछताछ करते हुये अभी इनसे और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल संभावना है। 

No comments:

Post a Comment