Monday, August 9, 2010

अवैध शराब सहित आठ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०९ अगस्त २०१०- पुलिस रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० के १०.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बलाई मोहल्ला जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुये प्रकाश का बगीचा इंदौर निवासी मनोज पिता गणेशराम शर्मा  (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७ हजार १०० रूपये किमत की ७१ लीटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई। पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० के १९ः०५ बजे ग्राम अटाहेडा देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले रमेश पिता भैरूलाल खाती (४०) , ग्राम तकीपुरा निवासी रघु पिता दीपा बंजारा (३५) तथा ग्राम जलोदिया पंथ निवासी महेश पिता भगवानसिंह कलौता (२२) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १ हजार ८३० रूपये किमत की ५५ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई। पुलिस भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० के २१ः१५ बजे भोलाराम उस्ताद मार्ग से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले तेजराम पिता रसाल बंजारा (२५) तथा एकतानगर इंदौर निवासी गोविंद पिता बुद्वाजी (३०) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १ हजार २९० रूपये किमत की ३९ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।     पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० के १८ः१५ बजे टेलीफोन एक्सचेंज के पास स्कीम नगर ७१ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले सुनील पिता सुभाष भील (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० के २०ः३० बजे ग्राम ढाबली काकड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये ग्राम विष्णुखेडी इंदौर निवासी सोहन पिता सुखराम (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment