Thursday, August 5, 2010

चोरी व फायनेंस के ट्रको पर फर्जी इंजन नंबर व चेसिस नंबर के आधार पर आरटीओ मे रजिस्ट्रेशन कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

इन्दौर -दिनांक ०५ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचंद्र जैन को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी के व फाइनेंस के ट्रको में चेसिस नंबर को बदलकर फर्जी नंबर एम्बॉस कर हरदा आर.टी.ओ. कार्यालय से फर्जी रजिस्ट्रेशन करा रहे है। इस सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पांडे के नेतृत्व में कोबरा टू स्कवॉड व थाना पलासिया की टीम के सहायक उपनिरीक्षक रामचंद्र परिहार , प्रआर. लोकेन्द्र , आर. भगवानसिंह, मनीषराज, श्याम पटेल, सुभाष, उमाशंकरसिंह, पृथ्वीराजसिंह को पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस द्वारा आरोपी गुरमुखसिंह पिता अमरसिंह निवासी श्रीकृष्ण कॉलोनी एवेन्यू ग्राम लिम्बोदी खण्डवा नाका इंदौर तथा शकील पिता अब्दुल कय्‌यूम निवासी ७१ नंदनवन कॉलोनी इंदौर , अनीस मामू पिता हाजी बाबू खॉ निवासी १५० आजादनगर इंदौर, नरेन्द्र सिगोंदिया तथा अनूप पौराणिक पिता डी.के.पौराणिक निवासी डी.के. पौराणिक रानीबाग खंडवा रोड इंदौर को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से ६ ट्रक पकडे गये है । जिनमें पुराना चेसिस नंबर मिटाकर इन पर नये नंबर एम्बॉस किये गये है। आरोपीयो द्वारा नागालैण्ड से प्राप्त फर्जी एनओसी के आधार पर जिला हरदा आर.टी.ओ. में गलत रजिस्ट्रेशन काराया जाना पाया गया है। पुलिस द्वारा की गई जांच में आरटीओ दलाल व कर्मचारियों की मिलीभगत के बारे में विवेचना की जा रही है। थाना पलासिया में अपराध धारा ४२०,४६७,४६८,४७१,४८२,४८३,४८५,४८६,४८९,३४ भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया ।

No comments:

Post a Comment