Thursday, August 5, 2010

लूट के संदिग्ध आरोपी के संबंध में जानकारी देने हेतु ५ हजार रूपये ईनाम की घोषणा


इन्दौर -दिनांक ०५ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत कंचनबाग स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दिनांक ०४ अगस्त २०१० को फरियादी राजा ठाकुर पिता छगन ठाकुर एक पॉली बैग में एक लाख १५ हजार रूपये लेकर निकला। बैंक शाखा से लगभग १०० मीटर दूर दो मोटरसायकल सवार आरोपीयो ने फरियादी राजा ठाकुर को धक्का देकर पॉली बैग सहीत एक लाख १५ हजार रूपये छीनकर भाग गये। पुलिस थाना संयोगितागंज में फरियादी राजा ठाकुर की रिपोर्ट अज्ञात आरोपीयो के विरूद्व अपराध क्रं. ७३६/१० धारा ३९२ भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया है। बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज में एक गंजा सा व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग ४५ वर्ष का संदिग्ध हुआ है। संदिग्ध आरोपी को पकडने या सूचना देने वाले व्यक्ति को ५ हजार रूपये से पुरस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment