Friday, August 20, 2010

डकैती डालने की योजना बनाते हुए छह आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक १९ अगस्त २०१० की रात्रि में जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग देशी कलाली के पीछे गांधीनगर इंदौर पर अंधेरे में बैठकर कहीं डकैती डालने की योजना बना रहें है। इस सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज एस.एस.चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम एम.के.भार्गव ने उनके अधीनस्थ पुलिस फोर्स की टीम बनायी जिसमे एएसआई कटारे, एएसआई खान, प्रआर. राधेश्याम, दयाराम, आरक्षक भागवत, जितेन्द्र, प्रवेशसिंह, पुष्पेन्द्र, पुरूषोत्तम, शेलेन्द्र को हमराह लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान गांधीनगर देशी कलाली के पास पहुॅचकर आड़ से देखा तो कुछ लोग घेरा बनाकर बैठे दिखाई दिये, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
        पुलिस टीम द्वारा इनका नाम पता पूछा गया तो इन्होने अपना नाम १ धनसिंह पिता रमेशचंद्र चौहान (२३) निवासी संगम नगर, २. अनिल पिता भरतसिंह कुशवाह (२५) निवासी श्रीकृष्ण कॉलोनी इंदौर, ३. दीपक पिता रमेशचंद्र यादव (२६) निवासी पंचायत क्षेत्र गांधीनगर, ४. जितेन्द्र उर्फ नाना पिता भागीरथ (२१) निवासी १७ जयश्रीनगर ५. किशोर पिता रतनलाल करोसिया (२६) निवासी गांधीनगर नयाबसेरा इंदौर तथा ६. जयसिंह पिता हरीसिंह चौहान (२३) निवासी ४५/२ लोकमान्य नगर इंदौर का होना बताया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक ३१५ बोर का कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोटरसायकल, बैसबॉल का डंडा, एक तलवार, चाकू, सरिया, मिर्ची पाउडर बरामद किया गया है।
        पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि उक्त सभी आरोपीगण रात्री में बहादुर सोलंकी बोरिंग वाले निवासी गांधीनगर इंदौर के यहॉ डकैती डालने की योजना बना रहें थे । पुलिस एरोड्रम द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३९९,४०२ भादवि २५/२७ आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इनसे अभी और भी वारदातो की जानकारी मिलने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment