Friday, August 20, 2010

मैकेनिक नगर से चोरी गए १ लाख रूपये किमत के ५-६ टन टायर, ट्यूब पुलिस भवरकुऑ द्वारा बरामद, ३ आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि ६२ ब्रुकबाण्ड कॉलोनी माणीक बाग रोड इंदौर निवासी अब्दुल हबीब पिता अब्दुल हमीद (५१) ने दिनांक २६ जुलाई २०१० के १७.४५ बजे रिपोर्ट किया था कि २५-२६ जुलाई की रात्री में कोई अज्ञात चोर उसकी ४२ मैकेनिक नगर इंदौर स्थित टायर, ट्यूब की दुकान का ताला तोडकर करीब १ लाख रूपये किमत के रिमोडिंग टायर ट्यूब चुराकर ले गये है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना भवरकुऑ द्वारा ४५४,३८० भादवि का प्रकरण अज्ञात आरोपियो के विरूद्व दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
        पुलिस भवरकुऑ द्वारा विवेचना करते मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर उनि भास्करे तथा आर. अनूप को ग्वालियर भेजा गया। राजीव प्लाजा ग्वालियर के पास दो व्यक्ति संदिग्ध दिखायी देने पर इन्हे पकडा गया व पूछताछ की गई तो इन्होने मैकेनिक नगर इंदौर से टायर ट्यूब अपने एक साथी के साथ चोरी करना बताया । इनके नाम पते पूछने पर इन्होने अपना नाम हेबी उर्फ हफीज पिता सलीम (२०) निवासी शिवपुर ग्वालियर तथा अमीन पिता बिन्टू खॉ (२९) निवासी नई सडक जोहरी बस्ती ग्वालियर का बताया । अन्य साथी का नाम पूछने पर सलीम पिता रज्जाक (४२) निवासी शिवपुर ग्वालियर का बताया जिनकी निशादेही पर सलीम को पकडा गया । आरोपियो की निशादेही पर चुराये गये ५-६ टन चोरी गये टायर, ट्यूब बरामद किये गये है।
            पुलिस भवरकुऑ द्वारा तीनो आरोपियो १. हेबी उर्फ हफीज पिता सलीम (२०) निवासी शिवपुर ग्वालियर, २. अमीन पिता बिन्टू खॉ (२९) निवासी नई सडक जोहरी बस्ती ग्वालियर, ३. सलीम पिता रज्जाक (४२) निवासी शिवपुर ग्वालियर को सदर अपराध में गिरफ्‌तार कर पूछताछ की जा रही है। इनसे अभी और भी चोरी की घटनाओ का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

No comments:

Post a Comment