Friday, July 16, 2010

दो वर्ष पूर्व हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश गुमशुदगी निकली अंधा कत्ल



इन्दौर- दिनांक १६ जुलाई २०१०-पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मंकरंद देउस्कर ने बताया कि क्राईम ब्रान्च व्दारा एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की हैं मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द तिवारी ने बताया कि वर्ष २००८ में मुकेश पंचोली उर्फ सिट्टू पिता बद्रीप्रसाद निवासी कांटाफोड़ देवास जो पेशे से ट्रक क्लीनरी करता था, जो अचानक गायब हो गया था, जिसकी गुमशुदगी थाना संयोगितागंज में दर्ज थी, के संबध में सूचना मिली थी कि थाना छीपाबड़ जिला हरदा में वर्ष २००८ से ही एक अंधे कत्ल का मामला पेंडिग हैं जिसमें मृतक के हाथ पर मुकेश नाम गुदा हुआ था। इस सूचना पर से उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह ने क्राईम ब्रान्च की टीम जिसमें उपनिरीक्षक मनीषसिंह भदौरिया, आरक्षक दीपक पंवार, रज्जाक खान, चरणसिंह, रणवीरसिह, सुरेश भदकारे बशीर खान एंव ओमप्रकाश तिवारी को लगाया। सूचना पर गठित क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा दोनों प्रकरणों की छानबीन की गई, जिसमें यह पता लगा कि गुमशुदा मुकेश पंचोली नि. मदीना नगर के पास रात में अपने कॉपर वायर से भरे ट्रक को खड़ा कर सो गया था। उसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं चला था। मदीना नगर के आसपास मुखबिरों से जानकारी निकाली गई तो पता चला कि रमजू उर्फ रमजान पिता सलीम निवासी आजादनगर स्वंय को पुलिस का मुखबिर बताता हैं उससे पूछताछ करने पर कुछ जानकारी प्राप्त हो सकती हैं। रमजू को पकड़ा गया तो वह काफी घबरा गया, रमजू को लाकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका साथी साहिल पिता मोहम्मद सलीम निवासी आजादनगर के साथ मिलकर योजना बनाई कि मदीनानगर में एक कापर वायर से भरा ट्रक खड़ा हैं जिसे चोरी कर बेचना हैं, इस कार्य को करने के लिये रमजू ने अपने साथी फिरोज उर्फ बाबा पिता रियाजुद्दीन नि. सेंधवा, अनीस पिता शकूर शेख निवासी सेंधवा को गाड़ी लेकर बुलाया। जिस पर फिरोज व अनीस ट्वेरा चालक कल्लू उर्फ जाहिद पिता समद पटेल निवासी सेंधवा को इंदौर काम से आने का कहकर ले आया तथा आजाद नगर में रमजू, साहिल तथा इनके साथी सोनू उर्फ सरफराज निवासी आजाद नगर तथा जीतू मराठा निवासी देवास नाका से मिले। योजनाबद्ध तरीके से सभी लोग दिनांक १७.०८.०८ की रात्रि मदीननगर के पास खड़े कापर वायर के ट्रक को स्टार्ट कर ले जाना चाहा, किंतु ट्रक स्टार्ट नहीं हुआ। उसी दौरान ट्रक के केबिन में ही सो रहे क्लीनर मुकेश पंचोली जाग गया तो साहिल ने उसे ट्रक से खींचकर उतारा ओर उसे मारना शुरू कर दिया। साहिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुकेश को ट्वेरा में डालकर टामी एंव चाकू से वार किये, तथा साहिल ने स्वंय के पठानी सूट के दुपट्टे से मुकेश का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उसकी हत्या करने के पश्चात्‌ पुनः ट्रक ले जाने की काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। फिर उन्होने लाश को छुपाने के लिये ट्वेरा चालक कल्लू को धमकी देकर साथ ले गये तथा लाश को बोरे में बंद कर हरदा व छीपाबड़ के बीच रोड़ किनारे स्थित झाड़ी में फेंक दिया।    आरोपी सोनू उर्फ सरफराज वर्तमान में जेल में हैं तथा इसी प्रकार जीतू मराठा देवास में पुलिस जवान को गोली मारने के केश में जेल में है। +अपराध शाखा की मदद से पुलिस थाना छीपाबड द्वारा कार्यवाही पूर्ण की जा रही है।

No comments:

Post a Comment