Friday, July 16, 2010

दहेज प्रताडना के दो मामलो मे सात के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक १६ जुलाई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक १५ जुलाई २०१० को १३.३० बजे श्रीमती अर्चना पति चन्द्रप्रकाश जैन (२७) निवासी ३३५/९ तिलकनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर नीमच के रहने वाले इसके पति चन्द्रप्रकाश पिता परसराम जैन, ससुर परसराम जैन, तथा सास सुशीला जैन के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३.५०६. भा.द.वि.एवं ४ क दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया अर्चना की शादी २१ नवम्बर २००८ को १२३ टीचर कालोनी नीमच में हुई थी, फरियादिया को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया अर्चना का पति पति चन्द्रप्रकाश पिता परसराम जैन, ससुर परसराम जैन, तथा सास सुशीला जैन द्वारा दहेज मे पॉच लाख रूपये नगद लाने की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ितकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति चन्द्रप्रकाश पिता परसराम जैन, ससुर परसराम जैन, तथा सास सुशीला जैन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।    इसी प्रकार पुलिस संयोगितागंज द्वारा दिनांक १५ जुलाई २०१० को १२.३० बजे श्रीमती शबनम पति अमजद (२०) निवासी नेतराम का बगीचा आजादनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति अमजद, धम्मूभाई, रईसा, तथा शहजादी के विरूद्ध धारा ४९८ ए. भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया शबनम की शादी २१ अक्टूम्बर २००८ को हुई थी, फरियादिया को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया शबनम का पति अमजद, धम्मूभाई, रईसा,तथा शहजादी द्वारा दहेज मे नगद रूपये लाने की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ितकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस संयोगितागंज द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति अमजद, धम्मूभाई, रईसा,तथा शहजादी  के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment