Thursday, July 1, 2010

दहेज प्रताडना के दो मामलो मे चार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

   इन्दौर- दिनांक ०१ जुलाई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक ३० जून २०१० को १६.३० बजे श्रीमती दिप्ती पति दिनेश राठौर (२०) निवासी ६३ श्री रामनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति दिनेश राठौर पति पे्रमसिह, सास गीताबाई तथा देवर मुकेश के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३, ५०६.३४ भा.द.वि. तथा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया का पति दिनेश राठौर, सास गीताबाई, तथा देवर मुकेश द्वारा दहेज मे ५० हजार रूपये नगद लाने की मांग की बात को लेकर दिनांक २७ अपै्रल २०१० से शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति दिनेश राठौर, सास गीताबाई, तथा देवर मुकेश के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।    इसी प्रकार पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा दिनांक ३० जून २०१० को १९.१५ बजे श्रीमती अंजली पति नरेश (३०) निवासी ८-ए पे्रमनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति नरेश पिता पे्रमचन्द्र सिंघवानी के विरूद्ध धारा ४९८ ए. भादवि, ३/४ दहेज अधिनियत के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया का पति नरेश सिंघवानी द्वारा दहेज में नगद ५० रूपये की मांग को लेकर ११ मार्च २०१० से लगातार शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, जान से मारने की धमकी देता रहता है। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति नरेश सिंघवानी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment