इन्दौर- दिनांक ०१ जून २०१०- कल दिनांक ३१ मई २०१० को तम्बाखू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में इन्दौर नगर सुरक्षा समिति पूर्वी क्षैत्र जिला इन्दौर द्वारा थाना चन्दननगर क्षैत्रान्तर्गत गुमास्तानगर में एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसके मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश सिन्हा साहब, डायरेक्टर एम.पी.व्ही.एच.आइर्. खण्डवा रोड, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनित कपूर ने की एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिह तोमर, थाना प्रभारी चन्दननगर अजय कैथवास, न.सु.स. के जिला संयोजक रमेश शर्मा, तरणजीतसिह छाबडा संयोजक पूर्वी क्षैत्र जिला इन्दौर, सीएसपी संयोजक चन्दननगर प्रकाश मानावत, एवं न.सु.स. के २०० सदस्य उपस्थित हुए, कार्यक्रम मे डॉ. मुकेश सिन्हा ने तम्बाखू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में एवं तम्बाखू से उत्पन्न होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनित कपूर ने अपने उद्बोधन मे तम्बाखू के सेवन से स्वास्थ्य हानि के बारे में विस्तार से बताया, इस अवसर पर प्रधान आरक्षक की परीक्षा पास कर चूके ७४ आरक्षको का प्रशिक्षण जिला पुलिस लाईन में दिनांक ३ मई २०१० से संचालित हो रहा है, उन प्रशिक्षणार्थियो मे से १५ आरक्षको ने दिनांक ३ मई २०१० के बाद से पुलिस सेवा मे रहते हुए आई बुराई का प्रतीक तम्बाखू, गुटखा खाना छोड दिया है, जिनमें श्री राजेन्द्र शुक्ला, सुरेश शर्मा, भालचन्द्र यादव, गोविन्द भावरे, कमलाराय, नरेन्द्रसिह कुशवाह, देवीलाल, मोहनलाल, भोलासिह, रामचरण यादव, लेखराज दीक्षित तथा जिला खण्डवा के आरक्षक प्रकाश, सुखलाल, द्वारा पुलिस प्रशिक्षण के दौरान से ही तम्बाखू गुटखा, छोडने के उपरान्त कल दिनांक ३१ मई २०१० को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनित कपूर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तम्बाखू गुटखा छोडने वाले पुलिस जवानो ने भी अपने उद्बोधन मे कहा कि मैं प्रमोशन होकर जा रहा हॅू इसे जीवन मे कभी नही खांऊगा और दूसरो को भी नही खाने के लिये प्रेरित करूगा, हम लोगो ने ये तम्बाखू गुटखा छोडा है इससे हमारे परिवार मे भी सभी लोग हमसे बहुत खुश है।पुलिस थाना ऐरोड्रम के न.सु.स. की और से कालानी नगर में तम्बाखू निषेध दिवस के अवसर पर एक रैली निकाल कर तम्बाखू गुटखा एवं विभिन्न प्रकार के पाउचो का न.सु.स. सदस्यो ने होलिका दहन कर तम्बाखू गुटखा न खाने का संकल्प लिया।न.सु.स. जूनी इन्दौर के द्वारा टावर चौराहे से तम्बाखू निषेध दिवस के उपलक्ष्य मे रैली निकाली गई जिसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमे नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइन्दौर बिट्टू सहगल, न.सु.स. के सीएसपी संयोजक प्रहलाद अग्रवाल थाना संयोजक तथा न.सु.स. के ४०० से अधिक सदस्यगण उपस्थित थे। न.सु.स. के सभी सदस्यो ने अपने हाथो मे तख्तिया व बेनर लिये हुए थे, जिनमे तम्बाखू से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी लिखी थी। अनुभाग कोतवाली की और से रीगल चौराहे पर भी न.सु.स. के सदस्यो द्वारा निकाली गई रेैली को पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया रैली मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली राजेश रघुवंशी एवं न.सु.स. के जिला संयोजक पूर्वी क्षैत्र सुधीर ऐरन, न.सु.स. के सीएसपी संयोजक अजय अजमेरा, एवं न.सु.स. के ३०० सदस्यो की मौजूदगी में रैली का आयोजन किया गया। न.सु.स. के सभी सदस्यो ने अपने हाथो मे तख्तिया व बेनर लिये हुए थे, जिनमे तम्बाखू से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी लिखी थी।अनुभाग परदेशीपुरा के नगर पुलिस अधीक्षक जयवीरसिह भदौरिया, थाना प्रभारी परदेशीपुरा संतोषसिह भदौरिया, व न.सु.स. के तीन पुलिया से मालवा मील तक नगर सुरक्षा समिति एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में एक रैली का आयोजन किया गया। जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, नगर सुरक्षा समिति के सीएसपी संयोजक श्री जुगलकिशोर गुर्जर, नगर सुरक्षा समिति के वरिष्ठ सलाहकार संतोष वोहरा, एवं वीरेन्द्र रावका, नगर सुरक्षा समिति के थाना संयोजक विष्णू वैध, सुधीर धूलझोंके, पठान वं नगर सुरक्षा समिति के लगभग ५०० सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक रैली मे सम्मिलित हुए, आम जनता को तम्बाखू खाने से होने वाले नुकसान के बारे मे जानकारी देते हुए तम्बाखू ना खाने की समझाईश इस रैली मे माध्यम से दी गई।
No comments:
Post a Comment