Tuesday, June 1, 2010

युवती के अन्धे कत्ल का पुलिस द्वारा पर्दाफॅाश तीन आरोपी गिरफ्तार,

इन्दौर- दिनांक ०१ जून २०१०- दिनांक २० मई २०१० को सुबह १०.३० बजे पुलिस थाना खुडैल क्षैत्रान्तर्गत ग्राम नायता मुण्डला से ग्राम बिहाडिया जंगल के रास्ते पर एक युवती उम्र करीबन २० वर्ष की चेहरा जली लाश मिली थी, जिस पर से थाना खुडैल पर मर्ग जॉच पश्चात्‌ अपराध क्रंमाक १६२/१० धारा ३०२.२०१ भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जाकर विवेचना मे लिया गया था।इस जघन्य अन्धे कत्ल की गुत्थी सुलझाने हेतु पुलिस अधीक्षक (पश्चिम/देहात) श्री डी.श्रीनिवास वर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पद्मविलोचन शुक्ल को निर्देशित किया था,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू द्वारा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मन्जूलता खत्री को टीम गठित करने के निर्देश दिये गये, जिसके तारतम्य मे थाना प्रभारी खुडैल  ओ.पी.मिश्रा, व उनके अधिनस्थ स्टाफ के सउनि के.एस. गेहलोद, एस.डी. द्विवेदी, ए.आर.शेख, प्रधान आरक्षक कमलकिशोर चौहान, आरक्षक जितेन्द्र तिवारी, यशवन्त, तथा नरेन्द्र की टीम द्वारा  उक्त प्रकरण में महिला अज्ञात होकर उसका कोई नाम पता ज्ञात नही था सिर्फ कपडो के पहिनावे व हाथ पर गुदा नाम से ही यह ज्ञात हो रहा था कि महिला किसी देहात क्षेत्र की या आसपास के जिले की हो सकती है इस शंका को मध्येनजर रखते हुए उक्त टीम द्वारा ग्राम पत्थर मुण्डला इन्दौर, धार शहर एवं धामनोद में अज्ञात आरोपी व अज्ञात मृतिका के वारिशान की पतारसी की गई, इसी दौरान मुखबिर सूचना मिली कि मृतिका का नाम सोनू पिता सुरेश माली है जो अर्जुन कालोनी धार की रहने वाली है, तथा अपने घर से गायब है, यह भी ज्ञात हुआ कि सोनू माली नामक महिला के कई लोगो से अवैध सम्बध भी रहे है, तथा महिला अवारा किस्म की है, इस पर टीम द्वारा धार जाकर अर्जुनकालोनी के सुरेश माली जो कि मृतिका सोनू का पिता है के द्वारा मृतिका की लाश की शिनाख्त की गई व सुरेश माली ने बताया कि सोनू दिनांक १८ मई २०१० से घर से लापता है।थाना प्रभारी खुडेल ओ.पी.मिश्रा व उनकी टीम ने धार शहर मे बारिकी से सोनू माली से अवैध सम्बध रखने वाले लोगो की जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि गब्बर उर्फ गयूर पिता रफीक मुसलमान निवासी उटावद दरवाजा धार के सोनू माली से अवैध सम्बध थे,इस पर गब्बर उर्फ गयूर को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई जो पहिले तो पुलिस को इधर-उधर की बातो मे उलझाता रहा किन्तु टीम द्वारा जब इससे कडाई से पूछताछ की गई तो यह टूट गया तथा घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि मैं सोनू माली को अपने साथ लेकर अपने दोस्त हिफाजत उर्फ हिप्पा पिता आसिफ उल्ला मुसलमाल (३०) निवासी उटावद दरवाजा जिला धार के घर ले गया था, जहां पर मैंने व हिफाजत ने सोनू से अवैध सम्बध बनाये तथा सोनू को सोनू को नींद की गोलिया खिलाकर बाद में गला दबाकर हत्या कर दी, तथा साक्ष्य छिपाने की नीयत से लाश को ठिकाने लगाने के लिये गब्बर ने अपने मित्र सोनू पिता गुलाबचन्द खोडे (१९) निवासी गांधी कालोनी धार से सम्पर्क कर बुलाया तथा धार से मोटर सायकल क्रंमाक एमपी-०९/एमएन/५३३३ पर गब्बर व सोनू खोडे द्वारा मृतिका सोनू माली को घटना स्थल पर लाकर पटक दिया तथा चेहरे पर घासलेट डालकर आग लगा दी। पुलिस खुडैल द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। गब्बर उर्फ गयूर शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध धार थाने पर ११ अपराध पूर्व से पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है, कुछ समय पूर्व गब्बर ने मृतिका सोनू माली को चोट पहुॅचाई थी, जिसकी रिपोर्ट सोनू ने धार थाने पर की थी, जो प्रकरण न्यायालय मे विचाराधीन है, इसी प्रकरण मे कोर्ट में राजीनामा करने के लिये गब्बर द्वारा मृतिका सोनू माली पर कई बार दबाब बनाया गया था किन्तू मृतिका सोनू माली नही मानी तो गब्बर ने अपने उक्त साथियो के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे दिया। इस सनसनीखेज हत्या काण्ड का पर्दाफॉश करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक (पश्चिम/देहात) इन्दौर द्वारा पुरूस्कृत किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment