Wednesday, May 26, 2010

नम्बर प्लेट बदलकर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को करने वालों की गेंग पकड़ाई लाखों का सोना जप्त

इन्दौर- दिनांक २६ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि शहर में बढ़ती हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अरविंद तिवारी को निर्देशित किया। जिसके पालन मे श्री अरविंद तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे उपनिरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में प्र.आर.जगदीश मालवीय आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक सुरेश मिश्रा, आरक्षक अरविन्द द्विवेदी की टीम को इस हेतु लगाया । जो टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आजाद नगर क्षेत्र का रहने वाला एक लड़का अपने अन्य साथियों के साथ संदिग्ध अवस्था में घुमता है तथा अपनी मोटर सायकल में नम्बर बदल-बदल कर घूम रहा है। साथ ही अत्यधिक पैसे खर्च कर रहा है, इस सूचना पर टीम व्दारा धेराबंदी कर रेल्वे स्टेशन के पास से उसके अन्य दो साथियों के साथ पकड़ा जो गाड़ी नम्बर व कागजात व उनकी उपस्थिती के संबंध में  सही जबाब नही दिये जाने पर कड़ाई से पूछताछ की गयी जो अपना नाम १-समीर उर्फ एकड़ा पिता शहीद खान उम्र २४ वर्ष, निवासी मदीना नगर इंदौर २-राकेश उर्फ राका पिता घनश्याम जोशी उम्र १९वर्ष निवासी ३४८ जनता कॉलोनी इंदौर ३- अजय उर्फ अज्जू उर्फ नाईट्रा जाति घोबी उम्र १९ साल निवासी मारूती पैलेस काली टंकी के पास नगीन नगर बताया और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गाड़ी में नम्बर प्लेट बदलकर व साथी बदल-बदल कर चेन स्नेचिंग की घटना कारित करना स्वीकार किया, एवं उन पैसों से शहर के विभिन्न होटल व रतलाम, देवास इत्यादि जगहों पर अय्‌यासी करना बताया, पूछताछ पर उन्होने बुजुर्गो व सुबह-सुबह घूमने वालों को निशाना बनाना बताया जिनसे चेन खींचने में आसान होता है। अब तक शहर के विभिन्न क्षेत्र जिसमें विजय नगर एमआयजी, खजराना, पलासिया अन्नपूर्णा, तुकोगंज, राजेन्द्र नगर छोटी ग्वालटोली इत्यादि क्षेत्रों में घटना कारित करना बताया जिसमें थाना तुकोगंज अपराध क्रमांक ३६७/१० फरियादिया सरला पति कमल जैन उम्र ६० वर्ष निवासी शीतल नगर इंदौर से पाकिजा शो रूम के सामने से। थाना छोटीग्वाल टोली अपराध क्रमांक ३८/१० फरियादी हेमलता पति विलास निवासी ११३४/११ नन्दानगर इंदौर से रेल्वे स्टेशन पार्सल ऑफिस गेट के सामने से, थाना पलासिया अपराध क्रमांक २८७/१० फरियादिया उषा अग्रवाल पति विष्णुप्रसाद निवासी सी-१४४ बक्तावर रामनगर इंदौर से, थाना संयोगितागंज अपराध क्रमांक ३२४/१० फरियादी कैलाशचन्द पिता गिरीराज निवासी पुरानी लूसी नौलखा इंदौर से जीपीओ चौराहे के पास से थाना राजेन्द नगर अपराध क्रमांक ७४४/०९ फरियादिया लीला बाई पति प्रभूलाल उम्र ५०वर्ष ९६-ए धनवन्तरी नगर इंदौर से जैन श्री स्टेशनरी के पास से चेन खीचना तस्दीक पाया गया है। अभी तक पूछताछ में ३ दर्जन घटनाओं को करना कबूल किया गया है, और भी घटनाएॅ तस्दीक की जा रही है। इनसे अब तक उपरोक्त पॉच घटनाओं में २.२० हजार (दो लाख बीस हजार)  का सोना जप्त किया जा चुका है। आगे पूछताछ की जा  रही है। उपरोक्त आरोपीगण पूर्व में भी थाना मल्हारगंज क्षेत्र में डकैती व जी.आर.पी.थाना इंदौर में चेन स्नेचिंग की घटना में जारी गिरफ्तारी वारन्ट में गिरफ्‌तार होने से बच रहे थे। इनके विरूद्ध थाना मल्हारगंज, अन्नपूर्णा तथा जी.आर.पी. में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है। इन आरोपियों को पकड़ने में क्राईम ब्रॉच की टीम सोमा मलिक, प्र.आर.जगदीश, मालवीय,आरक्षक जितेन्द्र सिंह परमार,आरक्षक सुरेश मिश्रा,आरक्षक अरविन्द व्दिवेदी,व्दारा योजनाबध्द तरीके से अथक परिश्रम से सूचना एकत्र कर कार्यवाही की गयी।

No comments:

Post a Comment