इन्दौर- दिनांक २६ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि शहर में बढ़ती हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेश चंद जैन के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे थाना पभारी खजराना बी.एस परिहार व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक नरसिंह यादव आरक्षक चंदरसिंह, नरेन्द्रसिंह व चन्द्रशेखर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अनवर उर्फ अन्नू पिता मुस्तफा शाह (२८) निवासी मदीना कॉलोनी बारा बंगले के पास जिला हरदा, २. सलमान शाह पिता रईस शाह (२५) निवासी मदीना कॉलोनी बारा बंगले के पास हरदा को लूट की चेन बेचने के प्रयास के दौरान पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर गिरफ्तार किए गये व्यक्तियों ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जानकारी दी इनके अन्य तीन साथी जो खजराना मे रह रहे है। जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए १. करामत पिता यासिन मुसलमान जाती नायता (३२) निवासी १९० तनजिम नगर इंदौर हॉल निवास मदीना कॉलोनी १२ बंगले के पास हरदा, २. सुल्तान शाह पिता युसुफ शाह मुसलमान (३२) निवासी मदीना कॉलोनी १२ बंगले के पास हरदा, ३. रजाक पिता मुस्तफा मुसलमान (३०) निवासी मदीना कॉलोनी १२ बंगले के पास हरदा, को पकड़ा जिन्होने पूछताछ पर थाना एम.आय.जी. चौकी विजय नगर क्षेत्र, लसूड़िया, पलासिया, संयोगितागंज, अन्नपूर्णा, सदर बाजार, एरोड्रम तथा मल्हारगंज क्षेत्र में महिलाओं के गले से चेन छीनने की दर्जनों वारदातें करना कुबूल किया। जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में उक्त टीम ने आरोपियों के इंदौर एवं हरदा स्थित निवास स्थानों पर सघन तलाशी ली गई जहां से ५२० ग्राम सोने की लूटी हुई चेनें कीमती लगभग १० लाख रूपए की बरामद करने मे सफलता हासिल की है। उक्त टीम को पूछताछ के दौरान यह बात भी प्रकाश मे आयी कि सुनियोजित तरीके से वाहनो पर घूमफिर कर व पैदल भ्रमण कर घटना को अंजाम देने के लिये योजना बनाते थे और घटना घटित करते थे, और घटना के बाद कुछ दिनो के लिये हरदा निकल जाते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अनवर उर्फ अन्नू के पास से एक कट्टा भी बरामद किया है आरोपी अनवर अपने साथियो के साथ मिलकर अपने मौसार अशरफ निवासी ग्राम पौंगरी थाना सतवास जिला देवास की हत्या करने की योजना बना रहा था, आरोपी अनवर द्वारा पिस्टल व कारतूस देवास जिले के कालापाठा के सिकलीगरो से खरीदना बताया है घटना को अंजाम देने से पहले इन्दौर पुलिस ने पकड लिया है, आरोपीगण काफी चुस्त व चालाक है, गृह निर्माण एवं ऑटो रिक्सा चालक के रूप मे खजराना मे किराये से मकान लेकर रह रहे थे, पुलिस द्वारा मकान मालिको के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस खजराना द्वारा उक्त सभी आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है, इनसे अन्य और भी चैन स्नेचिंग की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
No comments:
Post a Comment