.इन्दौर- दिनांक २१ मई २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २० मई २०१० को१४.३० बजे २२/१ नेहरूनगर इन्दौर निवासी नितिन मरमट पिता अशोक मरमट (३६) की रिपोर्ट पर विकास पिता महेश प्रसाद चौधरी (३०) निवासी १३/२ महांकाल जिला उज्जैन के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि कल दिनांक २० मई २०१० को १४ बजे फरियादी नितिन मरमट थाना क्षैत्रानतर्गत स्थित स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के प्रधान कार्यालय मे अपने किसी काम से अपनी स्पेक्ट्रा टीवीएस क्रंमाक एमपी-०९/एलएफ/२०२६ से आये थे जिन्होने अपना वाहन उक्त स्टेट बैंक के पार्किंग मे खडाकर अन्दर बैंक मे चले गये, इसी बीच मौका पाकर आरोपी विकास चौधरी ने फरियादी की टीवीएस का ताला मास्टर चॉबी से खोलकर चुराकर भाग रहा था, जिसे फरियादी व आसपास के लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपी विकास चौधरी पिता महेश प्रसाद चौधरी को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त टीवीएस स्पेक्ट्रा एमपी-०९/एलएफ/२०२६ कीमती २२ हजार रूपये की बरामद कर ली हैं । पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपी विकास चौधरी से अन्य वाहन चोरियों के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं इससे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।
No comments:
Post a Comment