इन्दौर- दिनांक १३ मई २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया कि दिनांक ११ मई २०१० की रात्री २.१० बजे पुलिस थाना सांवेर पर ग्राम बिच्छरोद थाना घटिया जिला उज्जैन निवासी सादिक पिता नबाव खान (२०) ने रिपोर्ट किया कि मै अपने क्लीनर के साथ अपना ट्रक क्रंमाक एमपी-०९/०४१३ जिसमे सल्फर भर आन्धप्रदेश से नागदा के लिये उज्जैन के रास्ते होकर जा रहा था, तभी किन्ही अज्ञात बदमाशो ने ग्राम गुरान व ग्राम सूराखेडी के बीच रोड पर रॉपी गाड कर ट्रक को पंचर कर दिया,जिसे मै व क्लीनर ट्रक का टायर बदल रहे थे, उसी समय तीन अज्ञात बदमाश आये व डन्डो से मारपीट कर मेरे पास से १००० रूपये नगद व मोबाइल फोन लूट कर भाग गये। इस सूचना पर इंचार्ज, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सांवेर (पुलिस अधीक्षक अपराध) श्री जितेन्द्रसिह के मार्गदर्शन मे एक टीम का गठन किया, जिसमें थाना प्रभारी सांवेर यू.पी.एस.चौहान, सहायक उप निरीक्षक थावरसिह भॉवर, प्रधान आरक्षक राधेश्याम तथा आरक्षक नरेन्द्रसिह द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एवं फरियादी सादिक द्वारा आरोपियो के बताये हुलिये के आधार पर आज दिनांक १३ मई २०१० को ग्राम गुरान से आरोंपी टीटा पिता आद्या भील (२५), निवासी ग्राम बाबरिया थाना थादंला जिला झाबुआ, जीवन पिता मांगू भील (२०) निवासी ग्राम देवगढ थाना थांदला जिला झाबुआ, तथा नरसिह पिता सोमा भील (३०) निवासी ग्राम गोदरिया थाना पेटलावद जिला झाबुआ को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ की गई तो इन्होने उपरोक्त ट्रक ड्रायवर के साथ लूट करना स्वीकार कर लिया। पुलिस सांवेर द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियो से उपरोक्त फरियादी के कब्जे से लूटे गये रूपये बरामद कर लिये गये हैं तथा आरोपियो से अन्य लूट की वारदातो के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
No comments:
Post a Comment