Friday, April 2, 2010

षातिर नकबजन गिरोह गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक-०२ अपै्रल २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर के निर्देशन मे अति० पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच अरविन्द तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चितावद क्षेत्र के एक मकान में २- ३ व्यक्ति आकर रूके हैं जो अपने आप को देवास जिले का रहना बताते है, जो कि रात में कही जाते हैं व दिन के समय कमरे पर ही सोते है, सूचना पर उप निरीक्षक सोमा मलिक आरक्षक मनोज राठौड़, रामपाल, रामप्रकाष वाजपेयी व सुरेष मिश्रा द्वारा उक्त पते पर दबिष दी गई तो कमरे पर  ४ संदिग्ध व्यक्ति मिले, पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र के रहने वाले है तथा हम लोग रात के समय अनाज मण्डी में हम्माली करते है उन्होने अपना नाम पता  १. रामू पिता करतारसिंह पंवार जाति बंजारा उम्र ३१ साल निवासी  निमासा गांव थाना सतवास जिला देवास २. भागीरथ पिता गजराज नायक उम्र २४ साल निवासी भाट बड़ली थाना सतवास जिला देवास ३. सुरेष पिता नत्थु नायक उम्र २०साल निवासी भाट बड़ली थाना सतवास जिला देवास ४. विजय पिता परमानंद चौधरी उम्र ३६ साल निवासी गांधी पैलेस चंदननगर,इंदौर का रहना बताया। उक्त चारों से अलग अलग पूछताछ करने पर बताया कि हमारे स्वयं के मकान और बीबी बाल बच्चें हैं परंतु उक्त मकान में हम लोग किराये से कमरा लेकर रह रहे है यहां पर हम सभी साथी इकट्टा होकर चोरी करने जाते है, और बाद चोरी का माल रखने व उसका बंटवारा करने के लिए इस कमरे का उपयोग करते हैं। पूछताछ पर बताया कि हम सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करते है। थाना संयोगितागंज, बाणगंगा, राजेन्द्रनगर, सदर बाजार,चंदननगर के क्षेत्र की चोरिया करना कबूल किया। उक्त नकबजनों से ताला तोड़ने वाला सरिया, पिंचिस, चाबी के गुच्छे, टीवी, डीवीडी प्लेयर, जेवरात, गैस टंकियां आदि माल लाखों रुपयें का उक्त कमरे से बरामद किया गया।     नकबजन रामू पिता करतारसिंह पंवार निवासी सतवास जिला देवास हाल गोवर्धन पैलेस थाना एरोड्रम का निगरानीषुदा बदमाष है। इन्दौर के विभिन्न थानों में चोरी नकबजनी, वाहन चोरी, मुर्ति चोरी के कुल ९ अपराध सहित पंजीबद्व है। नकबजन रामू अपने गांव से ठेके पर चोरी करवाने हेतु आदमी लाता है व चोरी करवा कर बंटवारा कर वापस अपने गांव भेज देता है। शातिर नकबजन रामू अपना ठिकाना बार बार बदलता रहता है। भागीरथ पिता गजराज नायक उम्र २४साल निवासी  भाट बड़ली थाना सतवास जिला देवास नकबजन रामू का खास साथी है। भागीरथ और रामू शाम के समय पैदल अपने कमरे से निकलकर सूने मकानों की टोह लेते थे और रात में अपने साथियों के साथ जाकर चोरी की वारदाते करते थे।        विजय पिता परमानंद चौधरी उम्र ३६ साल निवासी  गांधी पैलेस चंदननगर,इंदौर शहर के विभिन्न थानों में चोरी नकबजनी, आर्म्स एक्ट आदि कुल १२ अपराधिक अपराध पंजीबद्ध है। उक्त नकबजन अपने आप को होटल पर काम करना बताता है। इसका स्वयं का मकान है उसके बावजूद यह किराया का कमरा लेकर अलग से अपने साथियों के साथ रहकर चोरी की वारदात करता है।    उक्त आरोपीगण सरिया व पिंचिस की सहायता से सूने मकानों के तालें तोड़ने में माहिर है। चोरी की वारदत करने के बाद यह सामानों को अलग अलग रिक्षों के द्वारा कमरे पर ले जाकर बंटवारा करते है आरोपियों से और भी कई वारदातों का खुलासा होना शेष है पूछताछ जारी है।

No comments:

Post a Comment