Friday, April 2, 2010

अपराध शाखा द्वारा फरार चेन स्नेचर गिरफ्तार

    पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर ने इन्दौर जिले में पूर्व से फरार व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अरविन्द तिवारी को एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री जितेन्द्रसिंह को निर्देषित किया था जिनके द्वारा क्राईम ब्रांच की सभी टीमो द्वारा फरार बदमाषों की गिरप्तारी के प्रयास करने हेतु आदेषित किया गया । उप निरीक्षक श्री अनिलसिंह चौहान को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई एक फरार चेन स्नेचर थाना किषनगंज क्षैत्र के सोनवाय गांव में फरारी काट रहा है । इस सूचना पर ,आर. राजभान ,आर. राजकुमारसिंह ,आर. गणेष पाटिल को सोनवाय गांव भेजा गया । उक्त टीम द्वारा तस्दीक कर बताया कि फरार बदमाष चेन स्नेचर दिनेष पिता मोतीलाल जाति चमार उम्र २० साल निवासी ऋषी पेलेस झोपड़ पट्टी सुदामा नगर इंदौर का होकर अग्रवाल फेक्ट्री में काम कर रहा है । इस तस्दीक पर आर. विष्वास पाण्डे एवं आर. बलराम तोमर को भी इमदाद हेतु भेजा गया टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त आरोपी को पकड़ा जिससे पूछताछ करने पर उक्त आरोपी ने बताया कि आज से चार-पांच महीने पहले डी सेक्टर सुदामा नगर में एक दंपत्ती से चेन स्नेचिंग के दौरान पकड़ने से बचने के लिऐ देषी कट्टे से दो फायर भी किये थे । उक्त घटना थाना अन्नपूर्णा क्षैत्र की थी जिस पर से थाने पर अपराध क्रमांक ४७४/०९ धारा ३९२ ,३९७ भा.द.वि. का पंजीबद्व था । उक्त अपराध में आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था । जिसे अपराध शाखा द्वारा बड़ी मेहनत व लगन से घेराबंदी कर पकड़ा गया ।   

No comments:

Post a Comment