Saturday, April 3, 2010

ए.बी.रोड़ (विजय नगर चौराहे से मालवीय नगर चौराहे तक) का का निर्माण कार्य प्रगति पर होने से अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था

इंदौर,३-अप्रैल/-उप पुलिस अधीक्षक,यातायात,पूर्वीक्षेत्र श्री प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक ६ अप्रैल से २७-अप्रैल-२०१० तक नीरज प्रतिभा कन्ट्रेक्षन कंपनी व्दारा विजय नगर चौराहे से मालवीय नगर चौराहे तक रोड़ का एक हिस्से का सीमेन्टीकरण  कार्य किया जावेगा । ए.बी.रोड़ का यह हिस्सा जो कि विजय नगर चौराहे से मालवीय नगर चौराहे तक का है,यातायात विभाग व्दारा वाहन चालकों की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से उसको चार भागो में विभाजित करते हुए निम्नानुसार अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था के तहत इस अवधि में यातायात संचालित किया जावेगा।
१-    विजय नगर चौराहे से लेकर मालवीय नगर चौराहे तक बने सीमेन्ट के रोड़ के बीच टुकड़ो को पूर्ण
    करके दुपहिया वाहन गुजारे जायेगें ।
२-    विजय नगर से मालवीय नगर चौराहे तक आने वाले चार पहिया वाहन एम.आर.-१० की सर्विस रोड़
    से होकर रिंगरोड़ की सर्विस रोड़ से होते हुए बर्फानी धाम चौराहे से गुजरकर एम.आर.-९ से होकर
    पुनः ए.बी.रोड़ पर आ सकेगें ।
३-    पलासिया चौराहे से विजय नगर की ओर जाने वाले दुपहिया तथा हल्के चार पहिया ए.बी.रोड़ का
    उपयोग कर गन्तव्य तक जा सकेगें ।
४-    औद्योगिक संस्थान से जुड़े बस वाहन तथा भारी वाहन को व्हाईट चर्च चौराहे से कृषि कॉलेज होकर
    रिंगरोड़ होते हुए विजय नगर तक जा सकेगें ।
५-    स्कूली बच्चों  एवं यात्रियों की सुविधा के लिये सिटीबस तथा स्कूलबसों को ए.बी.रोड़ से निकाला जावेगा ।
                नीरज प्रतिमा कंपनी व्दारा उपरोक्त हिस्से का सीमेन्टीकरण का कार्य रात्रि ९ बजे से प्रातः ६ बजे तक किया जावेगा । अतः नगर के सौन्दर्यीकरण कार्य से उपरोक्त समय में आम वाहन चालकों एवं जनता को अवष्य असुविधा होगी,तद्उपरान्त भी अपील है कि एैसे समय सीमेन्टीकरण कार्य में लगी पुलिस एवं प्रषासनिक व्यवस्था को सहयोग प्रदान करते हुए स्वयं असुविधा से बचें एवं समयसीमा में कार्य पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करेगें । 

No comments:

Post a Comment