इन्दौर-३ अपै्रल २०१०-पुलिस को आज मुखबिर से सूचना मिली कि बम्बई बाजार इन्दौर स्थित जफर बेग के घर में बडे पैमाने पर जुऑ खेला जा रहा है, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी.निवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक पण्डरीनाथ गीतेश गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा गिरीश सूबेदार, के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पण्डरीनाथ पवन मिश्रा, एवं शहर के अन्य सात थाना प्रभारियों व शहर के १० थानो के पुलिस बल द्वारा जफर बेग के घर की चारो तरफ से घेराबन्दी कर उसके घर पर जुऑ खिलाने वाले अड्डे के संचालक सावेज बेग पिता अख्तर बेग (२८) निवासी ४३ बम्बईबाजार इन्दौर, तथा तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेल रहे मुनिया पिता जुम्मूखान (४०) निवासी ८ चन्दननगर इन्दौर, पप्पू कुशवाह पिता मांगीलाल कुशवाह (२३) निवासी ४९ हीरानगर इन्दौर, गुलशन पिता राधेश्याम मीणा (२७) निवासी ५९/३ गोमा की फैल इन्दौर, धीरज पिता हरीसिह नाई (२८) निवासी गोमा की फैल इन्दौर, तथा जितेन्द्र पिता राजेन्द्र यादव निवासी १३०/१० नयापुरा इन्दौर को पकडा। पुलिस ने इनके कब्जे से चार लाख २५ हजार १०५ रूपये नगद, दो पिस्टल, ६ जीवित कारतूस, दो चाकू, ७ मोबाईल फोन, ४ वॉकीटाकी , तथा जुऑ खिलाने के उपकरण कई तास की गडिड्या,हजारो काउन्टर टोकन, दर्जनो घोडी दाने, दो तिजोरी, चार टैबल २३ कुर्सिया बरामद की, तथा मकान मालिक जफर बेग मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा सभी आरोपियो के विरूद्ध धारा ३/४ जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment